आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है जांजगीर-चम्पा जिला, जहां बसा है चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 214680 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम कुमार यादव को 51717 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बसपा उम्मीदवार गीतांजलि पटेल को 47299 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 4418 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में चंद्रपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार युद्धवीर सिंह जूदेव ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 51295 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार राम कुमार यादव को 45078 वोट मिल पाए थे, और वह 6217 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार युद्धवीर सिंह जूदेव को कुल 48843 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि एनसीपी प्रत्याशी नोबेल कुमार वर्मा दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 31553 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 17290 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं