विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2013

चंडीगढ़ और जयपुर में पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
;कुछ दिन पहले पुलिसवालों के साथ मारपीट के मामले में वकीलों के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वकील इसी का विरोध कर रहे हैं।
चंडीगढ़/जयपुर: चंडीगढ़ में वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वकील गवर्नर को ज्ञापन देने के लिए गए थे। कुछ दिन पहले पुलिस वालों के साथ मारपीट के मामले में वकीलों के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वकील इसी का विरोध कर रहे हैं।

उधर, जयपुर में भी वकीलों पर लाठीचार्ज हुआ है। ये वकील अपने लिए रियायती दरों पर प्लॉट की मांग कर रहे हैं। जब वकीलों ने बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठिया बरसाईं, इसके बाद वकीलों की तरफ से भी पथराव हुआ। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बाद में आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंडीगढ़ में लाठीचार्ज, वकीलों पर लाठीचार्ज, जयपुर में लाठीचार्ज, Lathicharge In Chandigarh, Lathicharge On Lawyers, Lathicharge In Jaipur