
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुल 20 कंपनियां घाटी में भेजी जा रही हैं, एक कंपनी में 100 जवान होते हैं
आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गई
घाटी में कर्फ्यू जारी है और आज नौवें दिन भी सामान्य जनजीवन ठप रहा
उन्होंने बताया कि घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। आतंकवादी हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में शुरू हुई हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों के काफिलों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नई इकाइयों में से कुछ को विशेष रूप से 'रोड ओपनिंग पार्टी' का काम सौंपा जाएगा।
राज्य में पहले से ही करीब 60 बटालियनें तैनात हैं। एक बटालियन में करीब 1000 जवान होते हैं। इस बीच घाटी में कर्फ्यू जारी है और आज नौवें दिन भी सामान्य जनजीवन ठप रहा।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीआरपीएफ, हिंसा, कश्मीर, केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल, आतंकवादी, बुरहान वानी, CRPF Troops, Kashmir, Terrorist, Burhan Wani