केंद्र सरकार ने बुधवार को सर्जिकल मास्क और मेडिकल गॉगल्स के (export of surgical masks and medical goggles) 'बिना किसी शर्त के' निर्यात को मंजूरी (restriction free export) दे दी है. अब भारत हर महीने चार करोड़ सर्जिकल मास्क और 20 लाख मेडिकल गॉगल्स निर्यात करेगा. बता दें कि अभी कुछ हफ्ते पहले ही भारत ने हर महीने PPE (personal protection equipment) किट के कवरऑल के 50 लाख यूनिट के निर्यात को मंजूरी दी थी.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र का अनुसरण करते हुए, मेक इन इंडिया और भारत के औद्योगिक विकास को प्रमोट करने के लिए, सरकार ने हर महीने 4 करोड़ 2/3 प्लाई वाले सर्जिकल मास्क और 20 लाख मेडिकल गॉगल्स के निर्यात की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही फेस शील्ड के निर्यात पर भी अब कोई शर्त नहीं रहेगी.'
Following PM @NarendraModi ji's mantra of Aatmanirbhar Bharat, in a momentous decision to promote Make in India & Industrial growth, Govt. permits export of 4 crore 2/3 Ply Surgical Masks & 20 lakh Medical Goggles every month, along with restriction-free export of Face Shields. pic.twitter.com/BRuuTtcj8F
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 28, 2020
विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade- DGFT) ने कहा कि 'हर महीने कोविड-19 के लिए मेडिकल कवरऑल के 50 लाख यूनिट और 20 लाख मेडिकल गॉगल्स के निर्यात को अनुमति मिल गई है.' बोर्ड ने बताया कि पीपीई किट में फिलहाल इसके अलावा बाकी चीजों के निर्यात पर रोक लगी रहेगी.
यह भी पढ़ें: PPE किट के निर्यात में मिली आंशिक छूट, अब हर महीने 50 लाख किट के कवरऑल किए जाएंगे एक्सपोर्ट
इनमें मेडिकल गॉगल्स, नॉन-मेडिकल/नॉन-सर्जिकल मास्क (सूती, सिल्क, ऊनी, पॉलिएस्टर, नाइलॉन, रेयॉन, विस्कोस, बुने हुए या मिक्स मास्क), नाइट्राइल ग्लव्स फेस शील्ड शामिल हैं.
Video: दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना टेस्ट किट का दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं