विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए पैमाना तय हो : कॉलेजियम सिस्‍टम के लिए केंद्र का सुझाव

हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए पैमाना तय हो : कॉलेजियम सिस्‍टम के लिए केंद्र का सुझाव
सुप्रीम कोर्ट का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने कॉलेजियम सिस्‍टम में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुझाव रखे हैं। केंद्र ने कहा है कि हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए पैमाना तय हो। साथ ही कॉलेजियम के लिए फुल टाइम सचिवालय होने की जरूरत भी बताई है।

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के समक्ष हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम सिस्टम में सुधार के लिए हुई अहम सुनवाई में केंद्र सरकार ने कहा कि हर हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए अलग पैमाना हो। नियुक्ति के लिए मेरिट पर वरिष्‍ठता हावी न हो। साथ ही कहा कि नामांकन के अलावा आवेदन भी स्वीकार किए जाएं। सुनवाई में केंद्र सरकार और याचिकाकर्ता ने भी इस बारे में अपने सुझाव पेश किए।

इससे पहले बीते 16 अक्टूबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए पांच जजों की संविधान पीठ ने मोदी सरकार के राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग NJAC को अंसवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया था, जिससे 22 साल पुराना कॉलेजियम सिस्टम वापस आ गया था। संविधान पीठ ने कहा था कि अब कॉलेजियम को बेहतर करने के लिए सुनवाई की जाएगी। इस दौरान हाइकोर्ट के करीब 400 जजों की नियुक्तियां रूकी हुई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्र सरकार, कॉलेजियम सिस्‍टम, सुप्रीम कोर्ट, सुझाव, हाईकोर्ट जज, Central Government, Collegium System, Supreme Court, Suggestions, High Court Judges