विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

अश्लील साइटों को ब्लॉक नहीं किए जाने पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट से फटकार

अश्लील साइटों को ब्लॉक नहीं किए जाने पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट से फटकार
नई दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया कि अश्लील वेबसाइट, विशेष कर बाल पोर्नोग्राफी वाली साइट अवरुद्ध करने के लिए सभी संभव उपाय किए जाएंगे।

प्रधान न्यायाधीश एच.एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा इस मामले में कोई भी प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त किए जाने पर सरकार ने यह आश्वासन दिया।

न्यायालय ने अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल पिंकी आनंद से कहा कि आपने इन वेबसाइट को अवरुद्ध नहीं किया है। याचिकाकर्ता इतना कुछ कह रहे हैं। इस पर पिंकी आनंद ने कहा, हम हरसंभव उपाय करेंगे।

खंडपीठ ने एक अन्य न्यायालय में पेश हो रहे सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार से कहा कि वह इस मामले में न्यायालय की मदद करें और सरकार के संबंधित विभागों को सलाह दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अश्लील साइट, अवरुद्ध, केन्द्र सरकार, कोर्ट, फटकार, Porn Sites, Blocking Websites, Central Goverment, Court, Damnation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com