विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक सात सितंबर को, सभी मंत्रियों से मिलेंगे पीएम मोदी

जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक काफी महत्वपूर्ण, 18 सितंबर से पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र होगा

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक सात सितंबर को, सभी मंत्रियों से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक गुरुवार, सात सितंबर को होगी. यह बैठक शाम साढ़े चार बजे सुषमा स्वराज भवन में होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभी मंत्रियों से मिलेंगे. इसमें सरकार की योजनाओं और नीतियों संबंधी विषयों पर चर्चा होगी. 

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में आने वाले चुनावों के मद्देनजर मंत्रियों से कमर कसने को कहा जाएगा. कुछ मंत्रालयों के कामकाज के बारे में प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा.  यह बैठक जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 18 सितंबर से पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र भी होने जा रहा है. 

इससे पहले तीन जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी. पिछली बैठक प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में हुई थी. उसमें पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा था कि सरकार का काम जनता तक लेकर जाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: