विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

‘वैलेंटाइन डे’ के दिन 14 फरवरी को मनाएं ‘काउ हग डे’ : भारतीय पशु कल्याण बोर्ड

नोटिस में कहा गया है कि गायों को गले लगाने से ‘‘भावनात्मक संपन्नता’’ आएगी और ‘‘सामूहिक प्रसन्नता’’ बढ़ेगी.

‘वैलेंटाइन डे’ के दिन 14 फरवरी को मनाएं ‘काउ हग डे’ : भारतीय पशु कल्याण बोर्ड
गौरतलब है कि हर साल 14 फरवरी को ‘‘वैलेंटाइन डे’’ मनाया जाता है.(Representational)
नई दिल्ली:

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर लोगों से 14 फरवरी को ‘‘काउ हग डे'' मनाने की अपील की है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि हर साल 14 फरवरी को ‘‘वैलेंटाइन डे'' मनाया जाता है.

पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘‘सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं.''

नोटिस में कहा गया है कि गायों को गले लगाने से ‘‘भावनात्मक संपन्नता'' आएगी और ‘‘सामूहिक प्रसन्नता'' बढ़ेगी.

इसमें यह भी कहा गया है कि वैदिक परंपराएं ‘‘पश्चिमी संस्कृति की प्रगति'' के कारण लगभग ‘‘विलुप्त होने के कगार'' पर हैं और ‘‘पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति तथा विरासत को लगभग भुला दिया है.''

अधिकारियों ने बताया कि सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति से नोटिस जारी किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: