विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

CBSE अगले साल से अपने सिलेबस में इस बड़े सब्जेक्ट को जोड़ने की तैयारी में

एनसीईआरटी को भी भेजा गया है सब्जेक्ट से जुड़ा प्रस्ताव

CBSE अगले साल से अपने सिलेबस में इस बड़े सब्जेक्ट को जोड़ने की तैयारी में
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड अगले साल से अपने 10वीं, 12वीं कक्षा के सिलेबस में एक और नया विषय जोड़ने जा रहा है. सीबीएसई देश की वीरता के प्रतीक रहे 21 परमवीर चक्र विजेताओं की शौर्य गाथा अब देशभर के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाएगा. इसके लिए सीबीएसई ने एनसीईआरटी को एक प्रस्ताव भी भेजा है. परमवीर चक्र विजेताओं की कहानी को सरकार ने छात्रों तक पहुंचाने के लिए विद्या वीरता अभियान की भी शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें: 10वीं पास छात्राओं को CBSE देगा स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

इसके तहत विश्वविद्यालयों और कालेजों में ‘शौर्य की दीवार’ भी बनाई जा रही है. इस दीवार पर सभी परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीरें और उनकी बहादुरी के किस्से लगाए जाएंगे. इस क्रम में अब सीबीएसई भी 10वीं और 12वीं के छात्रों को शौर्य गाथा से परिचित कराने जा रहा है.

VIDEO: रेयान मामले में सीबीएसई ने की थी कार्रवाई 

सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि अगले साल से सिलेबस में शौर्य गाथा को शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि सीबीएसई के अनुसार इन सभी शौर्य गाथाओं को वैकल्पिक विषय के तौर पर शामिल किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com