विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2019

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर और दफ्तर पर CBI का छापा

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) और उनके पति आनंद ग्रोवर के दफ्तर और घर पर सीबीआई ने गुरुवार सुबह छापेमारी की. यह छापेमारी उनके एनजीओ के लिए विदेशी चंदा (Foreign Funding Case) नियमन अधिनियम के उल्लंघन मामले में की गई है.

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising)

नई दिल्ली:

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) और उनके पति आनंद ग्रोवर (Anand Grover) के दफ्तर और घर पर सीबीआई ने गुरुवार सुबह छापेमारी की. यह छापेमारी उनके एनजीओ के लिए विदेशी चंदा नियमन अधिनियम के उल्लंघन मामले में की गई है. छापेमारी अभी जारी है. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली और मुंबई दोनों जगह छापे मारे जा रहे हैं. सीबीआई ने इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) और आनंद ग्रोवर (Anand Grover) और और एनजीओ के लॉयर्स कलेक्टिव के खिलाफ विदेशी चंदा नियमन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने दोनों पर विदेशी फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. यह मामला तब का है, जब इंदिरा जयसिंह 2009 से 2014 के बीच एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थीं. साथ ही कहा था कि उनकी विदेशी यात्रा पर खर्च गृह मंत्रालय की मंजूरी के बिना उनके एनजीओ के फंड से किया गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस छापेमारी की निंदा की है. उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, "मैं जाने-माने वरिष्ठ वकीलों इंदिरा जयसिंह तथा आनंद ग्रोवर पर CBI छापों की कड़ी निंदा करता हूं... कानून को अपना काम करते रहना चाहिए, लेकिन जो दिग्गज सारी ज़िन्दगी कानून के शासन और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए संघर्ष करते रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई साफ-साफ बदले की कार्रवाई है..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: