विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2011

सीबीआई ने 2जी मामले में स्थिति रिपोर्ट सौंपी

New Delhi: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के संदर्भ में स्थिति रिपोर्ट जमा की। सीबीआई ने सुझाव दिया है कि स्पेक्ट्रम आवंटन मामले से संबंधित सभी मामलों को एक साथ जोड़ा जाए। इस मामले में जनता दल के प्रमुख सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक निजी शिकायत के जरिए दर्ज कराए गए मुकदमे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख करुणानिधि को पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में सह आरोपी बनाया है। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा, राजा और घोटाले के अन्य सह आरोपियों पर सीबीआई की पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में पहले ही मुकदमा चल रहा है, इसलिए इन्हें आपस में मिला दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि स्वामी 2जी घोटाले से जुड़े सभी मामलों को एक साथ मिलाने की अपील सर्वोच्च न्यायालय में पहले ही कर चुके हैं। स्वामी ने डीबी रियल्टी के प्रबंध निदेशक और 2जी घोटाले में सहआरोपी शाहिद उस्मान बलवा पर निशाना साधते हुए कहा कि बलवा गुजरात के पालनपुर में स्थित एक निजी हवाईअड्डे का भी मालिक है। इस मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संदीप चड्डा 8 मार्च को अगली सुनवाई करेंगे। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपनी रिपोर्ट में 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन से देश को 1.76 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान जताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीबीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com