विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2023

नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, नौ जगहों पर छापेमारी में 3 गिरफ्तार

गिरोह के सदस्यों ने कई शहरों में उम्मीदवारों के लिए फर्जी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए थे, जिनमें से पटना और मुंबई के साकीनाका में एक-एक शिविर अभी भी संचालित हो रहा था.

नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, नौ जगहों पर छापेमारी में 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अतंरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शुक्रवार को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही इस रैकेट से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरोह ने बीते दो सालों में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए थे.

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने दिन में पटना, मंगलुरु, बेंगलुरु और धनबाद में नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. यहां रेड के दौरान करीब 25 लोग भी जांच एजेंसी को मिले, जिन्हें फेक जॉब लेटर दिया जाना था. ये गिरोह FCI, GST और अलग-अलग मंत्रालयों में नौकरी का झांसा देता था.

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान में ये सामने आया है कि गिरोह बीते दो सालों से फर्जीवाड़े में शामिल था और अभ्यर्थियों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ऐंठ चुका था. उन्होंने बताया कि गिरोह सरकारी नौकरी दिलाने के एवज में 10 से 15 लाख रुपये लेता था.

अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कई शहरों में उम्मीदवारों के लिए फर्जी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए थे, जिनमें से पटना और मुंबई के साकीनाका में एक-एक शिविर अभी भी संचालित हो रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com