कोलकाता के हावड़ा में एक 37 साल के होटल मालिक के मौत पर विवाद खड़ा हो गया है। रविवार देर रात सुमित नाहा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक के परिवार का आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ता दीपक साहू ने सुमित को फोन पर धमकी दी थी, जिसकी वजह से सुमित की मौत हुई।
बताया जा रहा है कि 20 जून को सुमित के होटल में दीपक साहू पहुंचे और वहां मैनेजर के साथ झगड़ा किया। दरअसल दीपक साहू होटल के एक ख़ास कमरे की मांग कर रहे थे, जिसमें वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते थे, लेकिन होटल मैनेजर आशीष मान्ना ने कमरा देने से मना कर दिया, जिसके बाद दीपक ने आशीष को बेरहमी से पीटा, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं।
21 जून को मैनेजर आशीष मान्ना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। जब इस बारे में दीपक को पता चला तो उन्होंने होटल के मालिक सुमित नाहा को फोन किया और शिकायत वापस लेने के लिए कई बार धमकियां दीं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मृतक की मां जल्द इस मामले में शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं