विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2023

कैमरे में कैद : सात वर्षीय छात्र की कथित पिटाई से नाराज माता-पिता ने शिक्षक को पीटा

क्लास के अन्य बच्चों के सामने ही छात्र के पिता शिवलिंगम ने कक्षा में चारों ओर शिक्षक का पीछा किया और उसकी पिटाई की

कैमरे में कैद : सात वर्षीय छात्र की कथित पिटाई से नाराज माता-पिता ने शिक्षक को पीटा
तीन मिनिट के वीडियो में बच्चे के माता-पिता शिक्षक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
चेन्नई:

तमिलनाडु के एक स्कूल में दूसरी कक्षा के एक छात्र के माता-पिता को एक शिक्षक की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कथित रूप से बच्चे को पीटने का आरोप लगाते हुए माता-पिता ने शिक्षक पर हमला किया. शिक्षक ने आरोपों से इनकार किया है. यह घटना तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में हुई. शिक्षक की पहचान आर भारत के रूप में हुई है.

तीन मिनट के एक वीडियो में दंपति कक्षा में घुसते हुए और शिक्षक से कथित रूप से अपने बच्चे को पीटने पर बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मां सेल्वी कहती है कि बच्चे को पीटना गैरकानूनी है. सेल्वी कहती है, "बच्चे को पीटना गैरकानूनी है. तुम्हें किसने अधिकार दिया? मैं तुम्हें अपनी चप्पलों से पीटूंगी."

क्लास के अन्य बच्चे देखते रहते हैं और उनके सामने ही छात्र का पिता शिवलिंगम कक्षा में चारों ओर शिक्षक का पीछा करता है और फिर उसकी पिटाई करता है. यहां तक कि वह ईंट या पत्थर जसी एक छोटी चीज शिक्षक पर फेंकने की कोशिश भी करता है. छात्र के माता-पिता के पिटाई करने से घबराया शिक्षक को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुनाई देता है.

पुलिस ने दंपति और बच्चे के दादा मुनुसामी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ एल बालाजी सरवनन ने कहा कि, "हमने उन पर मारपीट, आपराधिक धमकी, साजिश रचने और एक सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोकने के लिए मामला दर्ज किया है." पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com