विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

विजय माल्या के मामले पर बोले राहुल बजाज : चोरों को पकड़ने से देश को नुकसान नहीं होगा

विजय माल्या के मामले पर बोले राहुल बजाज : चोरों को पकड़ने से देश को नुकसान नहीं होगा
जानेमाने उद्योगपति राहुल बजाज की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये के कर्जदार विजय माल्या के देश छोड़ने के बाद खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में जानेमाने उद्योगपति राहुल बजाज ने जानबूझकर कर्ज की अदायगी नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की पैरवी करते हुए कहा कि 'चोरों को पकड़ने से देश को नुकसान नहीं होगा।'

राहुल बजाज ने कहा, 'जहां उचित कारण (कर्ज का भुगतान नहीं करने का) हैं, वहां कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। जहां कर्ज को दूसरे मकसद के लिए भेज दिया गया, वहां कार्रवाई होनी चाहिए। चोरों को पकड़ने से देश को नुकसान नहीं होगा।'

बजाज इंडिया टुडे कांक्लेव में बोल रहे थे। इसी कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि माल्या देश से बाहर कैसे चले गए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजय माल्या, बैंक लोन, राहुल बजाज, बैड लोन, विजय माल्या कर्ज, Vijay Mallya, Rahul Bajaj, Vijay Mallya Loan Default Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com