विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2021

फरीदाबाद के होटल में चल रहा था कसीनो, मुख्‍य आरोपी सहित 8 गिरफ्तार

आरोपी सरबजीत सिंह पुत्र तीर्थ सिंह, नासिर खान पुत्र अजीज अहमद, तरुण पुत्र जुगल किशोर व जितेंद्र पुत्र आलम चंद फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले हैं.

फरीदाबाद के होटल में चल रहा था कसीनो, मुख्‍य आरोपी सहित 8 गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारी
नई दिल्ली:

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में एक होटल के अंदर चल रहे कसीनो का भंडाफोड़ करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरबजीत, नासिर, तरुण, महक, दिनेश, जितेंद्र, नवीन और कमल का नाम शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ थाना सूरजकुंड में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 को सूचना मिली थी कि होटल में जुआ चल रहा है. इस पर टीम ने शनिवार को छापेमारी कर कसीनो खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के कब्जे से 972000 कीमत के 972 कसीनो चिप(टोकन), 40600 नकद रुपये, 104 ताश के पत्ते व 3 टोकन सेफ (ब्रीफकेस) बरामद किए गए हैं.

गाजियाबाद में गिरोहबंद अपराध करने वाले दंपति की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

पूछताछ में मुख्य आरोपी सरबजीत पुत्र तीर्थ ने बताया कि वह होटल किराये पर लेकर कसीनो खिलाता है. उसके पास गुड़गांव दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कई लोग जुआ खेलने आते हैं.वह जुआ खेलने वाले फन्टरो (खिलाड़ी) को खेल शुरू होने से पहले ही बोली के हिसाब से चिप(टोकन) बिकवा देता है  जिनकी कीमत 1000 रुपये होती है. खेलते समय सभी खिलाड़ी अपने टोकन को लेकर गेम खेलते है और टोकन हार जाने या जीत जाने पर उसी दिन ही उसका हिसाब कर दिया जाता है. उसने बताया कि हर बार अलग-अलग फ़ार्म हाउस, होटल का कमरा इत्यादि बुक करवाया जाता था ताकि पुलिस को इस काम की भनक न लग सके. इसके लिए हर रोज अलग अलग जगह का चुनाव किया जाता था जिसकी लोकेशन खिलाडियों के पास व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दी जाती थी.

राजस्‍थान: दलित युवक के साथ घर से भागी किशोरी की पिता ने की हत्‍या

आरोपी सरबजीत सिंह पुत्र तीर्थ सिंह, नासिर खान पुत्र अजीज अहमद, तरुण पुत्र जुगल किशोर व जितेंद्र पुत्र आलम चंद फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपी दिनेश पुत्र अजीत सिंह, नवीन पुत्र महेंद्र व कमल पुत्र महेंद्र गुरुग्राम के रहने वाले हैं वहीं आरोपी महक राज पुत्र जगदीश सिंह दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com