विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2025

वोटिंग से पहले CM आतिशी के स्टाफ से मिला कैश, पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस ने CM आतिशी के एक स्टाफ को हिरास में लिया है, जिसके पास से कैश मिले हैं.

वोटिंग से पहले CM आतिशी के स्टाफ से मिला कैश, पूछताछ कर रही पुलिस

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे. मतदान में अब 12 घंटे से भी कम समय बचा है. इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई और सीमा पर वाहनों की जांच हो रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने CM आतिशी के एक स्टाफ को हिरासत में लिया है, जिसके पास से कैश मिले हैं. बीजेपी ने इस मामले को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, 'दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का पीए गिरिखंड नगर में 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया. एफआईआर दर्ज. कालकाजी में वोटरों को खरीदने की साजिश रची जा रही है.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए गौरव के मोबाइल की जांच में खुलासा हुआ है कि वह आतिशी के PA पंकज के संपर्क में था. गौरव के मोबाइल से पंकज और गौरव की बातचीत कोड वर्ड में है.

गौरव का मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में लिया है बातचीत में चुनाव, अलग अलग वार्ड को लेकर बातचीत है. कुछ वार्ड के लोगों के नाम है. चैट्स में उन्हें कितना पैसा देना है उसका जिक्र है. ड्राइवर अजीत से पूछताछ जारी है. सुत्रों के मुताबिक अजीत मुख्यमंत्री की कार भी चलाता है.

डीसीपी नई दिल्ली ने एक एक्स पोस्ट में कहा, 'एरिया डोमिनेशन में हमने चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे बाहरी राज्य के 5 लोगों को पकड़ा है. तुगलक रोड थाने में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है और आगे की जांच जारी है.'

इससे पहले 29 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब भवन के पास स्थित कॉपरनिकस मार्ग पर 'पंजाब सरकार' लिखी हुई पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी खड़ी मिली, इस गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में नकदी, शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी पर्चे बरामद हुए थे. इस मामले में भी पुलिस की जांच जारी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 220 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का सामान और नकदी जब्त की गई है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीईओ ने बताया कि इसमें 88 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं और करीब 40 करोड़ रुपए की नकदी शामिल है. दिल्ली में मतदान पांच फरवरी को होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com