विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

हॉकी प्लेयर वरुण कुमार के खिलाफ नाबालिग से रेप करने के आरोप में मामला दर्ज

युवती ने आरोप लगाया है कि वरुण जब भी मैच के लिए बेंगलुरु के साई स्टेडियम आता था तो वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. लड़की की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु में वरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

हॉकी प्लेयर वरुण कुमार के खिलाफ नाबालिग से रेप करने के आरोप में मामला दर्ज
लड़की ने बताया कि वह केवल 17 साल की थी जब उसकी वरुण से मुलाकात हुई थी.
नई दिल्ली:

हॉकी प्लेयर वरुण कुमार पर बेंगलुरु की रहने वाली एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय युवती ने कहा कि वरुण कुमार ने उससे शादी का वादा किया था और पिछले 5 सालों में वह कई बार उसका रेप कर चुका है. महिला ने कहा कि उसकी मुलाकात 2019 में इंस्टाग्राम के जरिए वरुण कुमार से हुई थी और उस वक्त वह 17 साल की थी. 

युवती ने आरोप लगाया है कि वरुण जब भी मैच के लिए बेंगलुरु के साई स्टेडियम आता था तो वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. लड़की की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु में वरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

वरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं और वह पंजाब के जालंधर में रहते हैं. अधिकारियों ने कहा, ''वरुण फरार है और पुलिस उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रही है''.

टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम के ब्रोन्ज मेडल जीतने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने वरुण कुमार के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें : यूपी: चलती ट्रेन में महिला के साथ हुआ गैंगरेप, कोर्ट ने रेलवे को जारी किया नोटिस

यह भी पढ़ें : नवी मुंबई में 15 वर्षीय भांजी से बलात्कार के आरोप में मामा गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com