
सतलोक आश्रम के रामपाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन और मामलों पर अभी आना है फैसला
रामपाल पर देशद्रोह जैसे कई केस
नवंबर 2014 से जेल में बंद है रामपाल
इससे पूर्व 24 अगस्त को हिसार की कोर्ट ने 29 अगस्त तक के लिए फैसला टाल दिया था. 18 नवंबर 2014 को सतलोक आश्रम के प्रमुख रामपाल और दूसरे लोगों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और रास्ता रोककर बंधक बनाने के ये दो मामले थे.
एक केस में रामपाल समेत पांच दूसरे लोग और दूसरे केस में रामपाल समेत छह लोग आरोपी थे. इसके अलावा रामपाल पर देशद्रोह जैसे कई केस चल रहे हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है. इन केसों की सुनवाई हिसार की सेंट्रल जेल वन में बनाई कई स्पेशल कोर्ट में चल रही है. नवंबर 2014 से रामपाल दूसरे आरोपियों के साथ जेल में बंद है.
दरअसल- रामपाल की हिसार कोर्ट में पेशी के दौरान भारी तादाद में रामपाल के समर्थक पहुंच जाते थे, जिससे पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने और इन लोगों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. इसी वजह से हिसार की सेंट्रल जेल में ही एक स्पेशल कोर्ट बनाकर इन मामलों की सुनवाई चल रही है. ये सिर्फ दो ही मामले हैं, जिनका फैसला गुरुवार को आना था. इसके बावजूद रामपाल पर देशद्रोह जैसे कई और मुकदमे भी दर्ज हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं