विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2012

लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं कार्टून : दिनेश त्रिवेदी

लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं कार्टून : दिनेश त्रिवेदी
कच्छ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून बनाने वाले जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रविवार को कहा कि कार्टून लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं।

त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इससे से किसी को कोई आपत्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी की छवि उसके समर्थकों और उसकी आलोचना करने वालों की वजह से बनती है।

रेल बजट में रेल किराया बढ़ाने को लेकर उठे विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले त्रिवेदी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कार्टून स्वस्थ लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार्टून आपकी छवि को खराब नहीं कर सकते हैं । लोग आपकी छवि बनाते हैं और वही इसे नष्ट कर देते हैं ।’’ त्रिवेदी आज अपने पैतृक शहर आए हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ambikesh Mohapatra, Cartoon, Dinesh Trivedi, Jadavpur University, Mamata Banerjee, Mukul Roy, अंबिकेश मोहापात्रा, दिनेश त्रिवेदी, जादवपुर विश्वविद्यालय, ममता बनर्जी, मुकुल रॉय, ममता पर कार्टून
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com