विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

Video: हिमाचल के पर्यटक स्थल परवाणू में भीषण बाढ़ में बह गईं कारें

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश का कहर जारी रहा जहां बीते दो दिन में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन में 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

Video: हिमाचल के पर्यटक स्थल परवाणू में भीषण बाढ़ में बह गईं कारें
नई दिल्ली:

पूरे उत्तर भारत में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक वीडियो हिमाचल के सोलन जिले के पर्यटन स्थल परवाणू से सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है कि  गंदे भूरे पानी की उफनती धाराएं कई कारों को अपने साथ बहा ले गईं.वीडियो में लोगों को बालकनियों से चिल्लाते हुए और अपने मोबाइल पर तबाही को कैद करते हुए देखा जा सकता है.  कारें पानी के तेज बहाव में इधर-उधर घूम रही हैं. 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश का कहर जारी है जहां बीते दो दिन में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बारिश के चलते अधिकांश जलविद्युत परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं और सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है. अकेले शिमला जिले में सोमवार को भूस्खलन ने चार और लोगों की जान ले ली. शिमला के ठियोग उपमंडल में सोमवार सुबह एक मकान में भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि यह घटना पल्लवी गांव में हुई और मृतकों की पहचान दीप बहादुर, देवदासी और मोहन बहादुर के रूप में हुई है. शिमला शहर के बाहरी इलाके रझाना गांव में भूस्खलन के बाद मलबे में फंसी एक बुजुर्ग महिला का शव रविवार रात को निकाला गया. इससे कुछ घंटे पहले उसकी पोती का शव घटनास्थल से बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com