विज्ञापन
This Article is From May 31, 2012

कार के सेंट्रल लॉक ने ली दो बच्चों की जान

कार के सेंट्रल लॉक ने ली दो बच्चों की जान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई से सटे अंबरनाथ में दो बच्चे एक कार में इसलिए मर गए क्योंकि कार के दरवाजे का सेंटर लॉक हो जाने की वजह से दरवाजे नहीं खुले और बच्चे बाहर निकल नहीं पाए। दम घुट जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई थी।
मुंबई: मुंबई से सटे अंबरनाथ में दो बच्चे एक कार में इसलिए मर गए क्योंकि कार के दरवाजे का सेंटर लॉक हो जाने की वजह से दरवाजे नहीं खुले और बच्चे बाहर निकल नहीं पाए। दम घुट जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई थी।

दोनों बच्चे बदलापुर के पास म्हाडा कालोनी में रहते थे। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को दोनों बच्चे दोपहर में खेलने के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक नहीं लौटे।

परिजनों ने दोनों बच्चों को तमाम जगहों पर खोजा मगर वह नहीं मिले और बाद में पुलिस में शिकायत भी दर् करवा दी। लेकिन बुधवार को अचानक कार के पास खेल रहे बच्चों ने दोनों की लाशें देखीं और पुलिस को सूचना दी गई। दम घुटने की वजह से दोनों के शरीर नीले पड़ गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Car's Central Lock Took Lives Of Two Boys, Child Died Due To Central Lock In Car, कार में बच्चों की मौत, कार में दम घुटना, सेंट्रल लॉक ने ली जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com