विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2013

बंद कार में दम घुटने से तीन बच्चों की मौत

ठाणे:
एक दुखद घटना में, अपने घर के नजदीक गोदाम में खड़ी एक कार में बंद हो गए दो सहोदरों सहित तीन बच्चों की दम घुटने के कारण मौत हो गई है। ये बच्चे खेल-खेल में कार में सवार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि यह घटना ठाणे जिले के कल्हेर गांव की है।

मृत बच्चों की पहचान दिलीप अमर माजी (7), रूबी अमर माजी (5) और राज विनोदसिंह सोनी (6) के तौर पर की गई है।

नारपोली थाना के सहायक इंस्पेक्टर विजय मालशे ने बताया कि यह घटना बुधवार को उस समय घटी जब बच्चे अपने घर के नजदीक खेल रहे थे और पास के गोदाम में खड़ी एक नई कार में घुस गए। ये बच्चे वहां से बाहर नहीं निकल सके।

उन्होंने बताया कि यह गोदाम पीड़ितों के घरों के नजदीक स्थित है।

पुलिस ने बताया कि बच्चों की तलाश में असफल रहने के बाद उनके माता-पिता ने बुधवार की रात शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद बच्चों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई।

यह सूचना मिलने के बाद कि बच्चों को गोदामघर में जाते हुए देखा गया था, पुलिस टीम ने वहां तलाशी ली और उन तीनों को आज तड़के एक कार में पड़ा देखा।

दुर्घटनावश हुई मौत का एक मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ठाणे, कार में बच्चों की मौत, कार में मौत, Thane, Deaths In Car, Children Died In Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com