विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2014

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कार के दरवाजे लॉक होने से चार बच्चों की मौत

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कार के दरवाजे लॉक होने से चार बच्चों की मौत
चित्र में दर्शाई कार में मृत मिले बच्चे
तूतीकोरिन:

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक खड़ी कार के दरवाजे लॉक हो जाने की वजह से उसके अंदर चार बच्चों की दम घुटकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि तूतीकोरिन के समीप वेदनाथम में कार में क्रमश: दस और आठ साल की दो लड़कियां और चार-चार साल के दो लड़के मृत मिले। दरसअल कार का ऋण नहीं चुकाने पर बैंक ने जिन कई वाहनों को जब्त कर यार्ड में खड़ा कर रखा था, वह (कार) उन्हीं में से एक थी।

ये बच्चे अपने माता-पिता के साथ मंदिर के कार्यक्रम में यहां आए थे और वे उसके आस-पास खेल रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वे (बच्चे) खेल रहे थे और बाद में वे कार में घुस गए। ऐसा जान पड़ता है कि कार के दरवाजे अपने आप लॉक हो गए। वे दम घुटने से मर गए।' पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार में बच्चों की मौत, सेंट्रल लॉक से बच्चों की मौत, तूतीकोरिन में बच्चों की मौत, Children Died In Car, Central Lock In Car Killed Children, Children Died In Tuticorin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com