विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूछा- पंजाब का मुख्यमंत्री कौन है, भगवंत मान या राघव चड्ढा?

एनडीटीवी के साड्डा पंजाब कॉनक्लेव में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के भविष्य को लेकर सवाल उठाए

पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह एनडीटीवी से बातचीत के दौरान पंजाब की 'आप' सरकार पर बरसे.

नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनडीटीवी के साड्डा पंजाब कॉनक्लेव में पंजाब सरकार के भविष्य को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार का छह माह में ही डाउनफाल होने लगा है. उन्होंने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री कौन है, भगवंत मान या राघव चड्ढा? सरकार की सारी फाइलें तो राघव चड्ढा देख रहे हैं, भगवंत मान सिर्फ उन पर हस्ताक्षर कर रहे हैं.   

पंजाब सरकार के गठन को करीब नौ महीने हो गए हैं. इस सरकार का क्या है रिपोर्ट कार्ड? इस सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि, ''उनका (आम आदमी पार्टी सरकार) डाउनफाल बड़ी जल्दी हो रहा है. छह महीने में ही इनकी पोजीशन डाउन जा रही है. गांवों में लोग कह रहे हैं कि यह सरकार चल नहीं सकेगी. पंजाब में उनका कोई भविष्य नहीं है. इसके बहुत कारण हैं. लॉ एंड ऑर्डर टोटल आउट ऑफ कंट्रोल है. गैंगस्टरिज्म, ड्रग बिजनेस, पाकिस्तान से टेररिज्म... और  टेररिज्म और ड्रग आपस में जुड़ गए हैं. यह सारी बातें सामने आती हैं. मेरी गवर्नमेंट में भी यह शुरू हुआ था, हमने बहुत सख्ती से उसको डील किया. अब तो कोई सख्ती नहीं है, जो मर्जी करो. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई लॉ एंड ऑर्डर की प्राब्लम न हो.'' 

उन्होंने कहा कि पंजाब के ''इकॉनामिक मसले हैं, वे अभी खत्म नहीं हुए. किसानों का मसला अभी खत्म नहीं हुआ. जो इनका पब्लिक स्टैंड है और जो रियलिटी है वो एक-दूसर से मिलते नहीं है.''  

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि सिस्टम में लीकेज थे वे हमने बंद कर दिए और उससे जो पैसा बचने लगा वह हम जनता में डायवर्ट कर रहे हैं? इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि, ''उन्होंने कहां पर पैसा रोका और लगाया, बता दो मुझे. साढ़े नौ साल चीफ मिनिस्टर रहा हूं, पंजाब की हर बात मुझे मालूम है. यह सिर्फ कहने की बात है. पहले तो ये बताओ कि यह (सरकार) चला कौन रहा है? पंजाब में भगवंत मान चीफ मिनिस्टर है या (राघव) चड्ढा चीफ मिनिस्टर है? जो हमें अफसरों से पता चल रहा है, सारी फाइलें राघव चड्ढा करता है. वे सिर्फ भगवंत मान को दस्तखत करने के लिए भेज देते हैं. पहली बार हिंदुस्तान में कोई ऐसी बात हुई है.''        

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, ''अभी छह महीने में ही ये डाउन हो चुके हैं. अभी झुकाव बीजेपी की तरफ जा रहा है. चुनाव आते-आते काफी बदलाव हो चुका होगा. मेरा राजनीति में यह 52वां साल है, कुछ तो मुझे पंजाब के बारे पता होगा.''

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं समझता हूं कि गौरव यादव अच्छे डीजीपी हैं. लेकिन गैंग तो जेल में है, लेकिन बाकी लोग बाहर से हथियार भेज रहे हैं. हमारी पुलिस ट्रेंड है. ज्यादा गैंगस्टर मेरे टाइम पर तो नहीं थे. इनकी बढ़त अभी हुई है.मेरे समय ड्रोन केवल रावी नदी क्रॉस कर पाते थे. लेकिन अब 42 किलोमीटर तक आ रहे हैं. तभी केंद्र सरकार ने 50 किलोमीटर का इलाका बीएसएफ के हवाले किया.'' उन्होंने कहा, ''मिलिटेंसी रिटर्न के पंजाब में चांस हैं. हमें उनको कंट्रोल करना चाहिए.''

अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मैं पंजाब सरकार को वार्निंग दे रहा हूं. इनके पास पैसा नहीं है. सेंटर से जितना आना था, वह आ गया. तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं होंगे इनके पास.

पूर्व सीएम ने कहा कि, ''कुछ लोग 40 में भी बूढ़े लगते हैं. कुछ ताउम्र फिट रहते हैं. मैंने पीएम को भी कहा, अभी मुझमें 5-6 साल हैं. वह मुझे किसी भी काम पर लगा सकते हैं. अभी मेरे में दम है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com