विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2013

जरूरी हुआ तो शेट्टार को बहुमत साबित करने को कहेंगे : कर्नाटक राज्यपाल

जरूरी हुआ तो शेट्टार को बहुमत साबित करने को कहेंगे : कर्नाटक राज्यपाल
कर्नाटक सरकार पर छाए संकट के बादल के बीच इस्तीफा देने पर अड़े बीजेपी के 13 विधायकों के मामले में राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने कहा है कि कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार पर छाए संकट के बादल के बीच इस्तीफा देने पर अड़े बीजेपी के 13 विधायकों के मामले में राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने पहली बार दखल देने के संकेत दिए हैं।

राज्यपाल ने कहा है कि कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं। मुख्यमंत्री शेट्टार ने शुक्रवार को राज्यपाल भारद्वाज से मुलाकात की और इसके बाद कहा कि उनके पास पूरा बहुमत है।

बीजेपी सरकार के दो मंत्री शोभा करदलांजे और सीएम उदासी बुधवार को इस्तीफा दे चुके हैं। दूसरी तरफ कर्नाटक के बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि हमें बहुमत साबित करने के लिए कहा जाएगा, तो जरूर साबित करेंगे। दूसरी तरफ, कांग्रेस को जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी में मची खींचतान से फायदे की उम्मीद बंधी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगदीश शेट्टार, कर्नाटक बीजेपी, Jagadish Shettar, Karnataka BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com