मुंबई के कैंपा कोला कंपाउंड में अवैध तरीके से बने 140 फ्लैट आज नहीं तोड़े जाएंगे। आज बीएम का दस्ता वहां पहुंचा था, लेकिन कंपाउंड में रहने वालों ने पहले उन्हें घुसने नहीं दिया। समझौते के बाद बीएमसी के पांच कर्मचारियों को कंपाउंड में जाने देने पर सहमति बनी। बीएमसी कर्मचारियों ने बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के लिए कंपाउंड के लोगों के साथ ही फ्लैट्स का जायजा लिया।
दरअसल, बीएमसी ने 35 ब्लॉक्स में बने 140 फ्लैट्स को गैर-कानूनी करार दिया गया है। ये फ्लैट्स यहां 1981 से 89 के बीच बिल्डर और नेताओं की कथित मिलिभगत के चलते खड़े हुए। प्रभावित लोग इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में केस हार चुके हैं। फ्लैट्स खाली करने की मियाद सोमवार खत्म हो चुकी है, लेकिन लोगों ने गेट को घेर रखा है। उनका कहना है कि उन्हें बिल्डरों के धोखे की सजा भुगतनी पड़ रही है। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं