शाहीन बाग़ नई दिल्ली का वो इलाक़ा जो अब पूरी दुनिया में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजि (NRC) के विरोध में चल रहे महिलाओं के शांतिपूर्वक प्रदर्शन के वजह से जाना जाने लगा है. इसी प्रदर्शन में एक तरफ विरोध करने का तरीक़ा कला के द्वारा किया जा रहा है. इस आयोजन में जहां जामिया के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र में रचनात्मक प्रदर्शन के द्वारा सरकार की नीतियों का विरोध करने का आर्टिस्ट राइज फ़ॉर इंडिया नमक संगठन बनाकर विरोध करने का निर्णय किया गया.
इस आयोजन टीम की सदस्य और जामिया मिल्लिया इस्लामिया की फाइन आर्ट्स की छात्रा कौसर जहां हमें इसके बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया की उनकी पूरी टीम ने 12 जनवरी 2020 को 8 बजे सुबह से 11 बजे रात तक प्रदर्शन स्थल के दूसरी तरफ लगभग 600 मीटर तक रोड पर पेटिंग बनाई गई.
इसके द्वारा गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शित करते हुए अपनी बातों को रखने की कोशिश की गई.
वहीं इस रोड पर आर्ट्स इन साइड संस्था ने 2 दिन की कड़ी मेहनत से प्लाईवुड से इंडिया गेट को बनाया गया है.
बता दें, देश की आज़ादी में शहीदों के साथ CAA, NRC आंदोलन में मारे गए लोगों के नाम इस इंडिया गेट पर लिखे गए हैं.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली जमानत, CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई थी गिरफ्तारी
आर्ट्स इन साइड संस्था के नेशनल कन्वीनर वीर ने एनडीटीवी को बताया की उनकी संस्था देश में वर्कशॉप और कैम्प लगा कर युवा कलाकारों को प्रोत्साहन देते हैं, जिसमे ये कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं, जिसको बेचकर संस्था उनको आर्थिक मज़बूत करने का काम करती है.
वीर का दावा है कि शाहीन बाग़ के निवासियों से पुराने लोहे के टुकड़े लेकर उनसे 35 फिट का भारत का नक्शा एक-दो दिन में तैयार कर लिया जाएगा. जो अपने आप में मिसाल होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं