विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

शाहीन बाग में अब कला के जरिए CAA और NRC का विरोध, देखें तस्वीरें

इस आयोजन टीम की सदस्य और जामिया की फाइन आर्ट्स की छात्रा कौसर जहां ने बताया की उनकी पूरी टीम ने 12 जनवरी 2020 को 8 बजे सुबह से 11 बजे रात तक  प्रदर्शन स्थल के दूसरी तरफ लगभग 600 मीटर तक रोड पर पेटिंग के द्वारा गांधीवादी तरीके से विरोध किया.

शाहीन बाग में अब कला के जरिए CAA और NRC का विरोध, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली:

शाहीन बाग़  नई दिल्ली का वो इलाक़ा जो अब पूरी दुनिया में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजि (NRC) के विरोध में चल रहे  महिलाओं के शांतिपूर्वक प्रदर्शन के वजह से जाना जाने लगा है. इसी प्रदर्शन में एक तरफ विरोध करने का तरीक़ा कला के द्वारा किया जा रहा है. इस आयोजन में जहां जामिया के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र में रचनात्मक प्रदर्शन के द्वारा सरकार की नीतियों का विरोध करने का आर्टिस्ट राइज फ़ॉर इंडिया नमक संगठन बनाकर विरोध करने का निर्णय किया गया. 

pmtbkhig

इस आयोजन टीम की सदस्य और जामिया मिल्लिया इस्लामिया की  फाइन आर्ट्स की छात्रा कौसर जहां हमें इसके बारे में जानकारी दी.

k5ucf798

उन्होंने बताया की उनकी पूरी टीम ने  12 जनवरी 2020 को 8 बजे सुबह से 11 बजे रात तक  प्रदर्शन स्थल के दूसरी तरफ लगभग 600 मीटर तक रोड पर पेटिंग बनाई गई.

ht65p42o

इसके द्वारा गांधीवादी तरीके से  विरोध प्रदर्शित करते हुए अपनी बातों को रखने की कोशिश की गई.

kltadj2g

वहीं इस रोड पर आर्ट्स इन साइड संस्था ने 2 दिन की कड़ी मेहनत से प्लाईवुड से  इंडिया गेट को बनाया गया है.

20pf2vvg

बता दें, देश की आज़ादी में शहीदों के साथ CAA, NRC आंदोलन में मारे गए लोगों के नाम इस इंडिया गेट पर लिखे गए हैं.

9ccvofu

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली जमानत, CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई थी गिरफ्तारी

आर्ट्स इन साइड संस्था के नेशनल कन्वीनर वीर ने एनडीटीवी को बताया की उनकी संस्था देश में  वर्कशॉप और कैम्प लगा कर युवा कलाकारों को प्रोत्साहन देते हैं, जिसमे ये कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं, जिसको बेचकर संस्था उनको आर्थिक मज़बूत करने का काम करती है.

tm7l4kr8

वीर का दावा है कि शाहीन बाग़ के निवासियों से पुराने लोहे के टुकड़े लेकर उनसे 35 फिट का भारत का नक्शा एक-दो दिन में  तैयार कर लिया जाएगा. जो अपने आप में मिसाल होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com