विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों के नतीजों पर सभी की नजर

लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों के नतीजों पर सभी की नजर
नई दिल्ली:

दस राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों के लिए मंगलवार मतगणना होगी। इन सीटों के लिए 13 सितंबर को वोट डाले गए थे।

लोकसभा की तीन सीटें हैं वडोदरा (गुजरात) मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) और मेडक (तेलंगाना), जबकि विधानसभा की 33 सीटों में से उत्तर प्रदेश में 11, गुजरात में नौ, राजस्थान में चार, पश्चिम बंगाल में दो, पूर्वोत्तर राज्यों में पांच और छत्तीसगढ़ एवं आंध्र प्रदेश में एक एक सीट शामिल है।

विधानसभा की इन सीटों में से 24 सीटें भाजपा के पास थी जबकि एक-एक सीट उसके सहयोगी दल तेदपा और अपना दल के पास थी।

महज चार महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की भारी जीत के बाद अब नजरें इस बात पर लगी है कि क्या भाजपा लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी और अपनी दस सीटें बचा पाएगी। एक सीट उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल के पास थी।

पिछले महीने हुए विधानसभा उपचुनावों में भाजपा को उस समय थोड़ा झटका लगा था, जब बिहार में उसे दस में से मात्र चार सीटें मिली थी और कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश में उसे एक एक सीट कांग्रेस के हाथों गवानी पड़ी थी।

मंगलवार के चुनाव नतीजों को करीब साढ़े तीन महीने से सत्ता संभाल रही नरेंद्र मोदी सरकार की लोकप्रियता की एक और जांच के रूप में देखा जा रहा है। यह अगले महीने महाराष्ट्र एवं हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जहां भाजपा कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की आस लगाए हुए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा उपचुनाव, उपचुनाव, यूपी उपचुनाव, मैनपुरी, वडोदरा, नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह यादव, बीजेपी, Lok Sabha Bypolls, Bypolls, UP Bypolls, Mainpuri, Narendra Modi, Mulayam Singh Yadav, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com