विज्ञापन

VIDEO : मुंबई में बिजनेसमैन के बेटे ने पोर्शे कार से कई बाइक में मारी टक्कर

Porsche Car Accident: पोर्श से हादसा साधु वासवानी चौक के पास फुटपाथ पर हुई है, जहां कई मोटरसाइकल खड़ी थी और तेज रफ्तार से आ रही पोर्श कार ने उन बाइक को ठोकर मार दी. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

VIDEO : मुंबई में बिजनेसमैन के बेटे ने पोर्शे कार से कई बाइक में मारी टक्कर
मुंबई:

मुंबई से पोर्श कार को लापरवाही से चलाने का मामला सामने आया है. बांद्रा इलाके में एक बड़े व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने शनिवार की सुबह 2:40 बजे लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई खड़ी बाइक को ठोकर मार दी. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज किया है.

पोर्श से हादसा साधु वासवानी चौक के पास फुटपाथ पर हुई है, जहां कई मोटरसाइकल खड़ी थी और तेज रफ्तार से आ रही पोर्श कार ने उन बाइक को ठोकर मार दी. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

पुलिस सूत्रो के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं. मामले में 18 वर्षीय लड़के के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिसे फोरेंसिक में जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने पर साफ होगा कि गाड़ी नशे ने चलाई जा रही थी या यह घटना लापरवाई के चलते हुई.

वहीं, मुंबई के बांद्रा इलाके में हिट एंड रन में 25 वर्षीय एक मॉडल की मौत हो गई है. यहां एक टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस उसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

पुणे में भी हिट एंड रन में हुई थी 2 की मौत
इससे पहले पुणे में बीते 19 मई की रात को लग्जरी पोर्शे कार चला रहे नाबालिग ने दो बाइक सवारों को ऐसी टक्कर मारी कि दोनों युवक और युवती की मौत हो गई थी. मामले का आरोपी नाबालिग था. उसकी उम्र महज 17 साल थी. वह एक रईश बिल्डर का बेटा था. वह दोस्तों के साथ 12वीं पास करने का जश्न मनाकर पुणे के एक ब से वापस लौट रहा था. उसने शराब के नशे में तेज रफ्तार कार से दो बाइक सवार आईटी प्रोफेशनल्स को टक्कर मार दी थी. इस घटना में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com