विज्ञापन
This Article is From May 04, 2015

दिल्ली : मंदिर के अंदर व्यापारी ने गोली मारकर की खुदकुशी

नई दिल्ली: दिल्ली के कालका जी एक्सटेंशन इलाके में एक मंदिर के अंदर जाकर बिजनेसमैन देशराज जॉनी ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। घटना रविवार देर रात की है।

खुदकुशी करने से पहले बिजनेसमैन जॉनी ने मंदिर के भीतर शिवलिंग के सामने बैठकर पूजा पाठ की, परिक्रमा लगाई और कुछ देर बाद कनपटी पर गोली मार ली। खून से लथपथ हालत में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

पुलिस के मुताबिक, उनके जेब से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पत्नी से अनबन और पारिवारिक कलह का जिक्र किया गया है।

इस हादसे की खबर पुलिस को उस वक्त मिली, जब मंदिर का गार्ड मैन गेट को बंद करने आया तो बाहर एक जोड़ी जूते देखे। उसने समझा कि अंदर अभी कोई श्रद्धालू है, जब भीतर गया तो कारोबारी की लाश को देखकर दंग रह गया उसने फौरन पुलिस को इत्तला दे दी। गोविंदपुरी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कालका जी, आत्महत्या, दिल्ली पुलिस, Delhi, Delhi Police, Suicide