विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2025

कर्नाटक में यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर

कर्नाटक में एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और रोड पर पलट गई. बस में सवार यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

कर्नाटक में यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में एक बस हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं.  राज्य परिवहन निगम की बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और रोड पर पलट गई. जानकारी के अनुसार कर्नाटका राज्य परिवहन निगम की ये बस मद्दुर के पास मैसूरु-बेंगलुरु हाईवे के सर्विस रोड पर पलट गई. इस हादसे में 25 से ज़्यादा यात्री घायल हुए हैं. जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि बस पलटने से पहले, सड़क के डिवाइडर से टकरा गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आए और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला  और घायलों को  मद्दुर अस्पताल में भर्ती करवाया. जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को मंड्या MIMS में भर्ती कराया गया है.  मद्दुर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

राजस्थान में भी हुआ दर्दनाक हादसा

राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई व चार घायल हो गए. पुलिस के अनुसार नागौर-बीकानेर राजमार्ग पर यह हादसा एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच टक्कर के कारण हुआ. पिकअप वैन नागौर से कुचेरां सब्जियां लेकर जा रही थी. वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर झारखंड में फिलहाल नहीं चलेगा मानहानि का मुकदमा, SC ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर लगाई रोक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com