बहराइच:
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार देर रात चिलवरिया चीनी मिल के पास एक बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग में 16 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान किया है।
पुलिस अधीक्षक बीपी कनौजिया ने बताया कि बस अंबेडकरनगर के किछोछा शरीफ से करीब 60 जायरीन को लेकर दरगाह शरीफ जा रही थी। चिलवरिया चीनी मिल के सामने उसकी ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे बस में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग में जलने से सात महिलाओं सहित 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो को लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और श्रम मंत्री डॉ वकार अहमद शाह मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे में गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
पुलिस अधीक्षक बीपी कनौजिया ने बताया कि बस अंबेडकरनगर के किछोछा शरीफ से करीब 60 जायरीन को लेकर दरगाह शरीफ जा रही थी। चिलवरिया चीनी मिल के सामने उसकी ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे बस में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग में जलने से सात महिलाओं सहित 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो को लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और श्रम मंत्री डॉ वकार अहमद शाह मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे में गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bus Catches Fire, Bus Accident, Baharaich Fire, Pilgrims Killed, UP Bus Fire, बस में आग, बस हादसा, बहराइच में बस हादसा, तीर्थयात्रियों की मौत