दक्षिण दिल्ली नगर निगम (municipal corporation of delhi) की ओर से साउथ दिल्ली के कई हिस्सों में अवैध निर्माण गिराए जाएंगे. इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को एक पत्र भी लिखा गया है और पुलिस बल की मांग की गई है. इस मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए दक्षिण निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि दक्षिण MCD दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से 13 मई तक अवैध निर्माण को गिराने का पहला चरण शुरू करेगी. इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व DCP को पत्र लिखा गया है.
शाहीनबाग में भी गिराए जाएंगे अवैध निर्माण
दिल्ली के शाहीनबाग में भी अवैध निर्माण ढहाने का काम किया जाएगा. शाहीनबाग में 9 मई को अवैध निर्माण पर बुल्डोज़र चलाया जाएगा. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होगा. ताकि अवैध निर्माण गिराते समय कानून व्यवस्था बनीं रहे.
South MCD will start the first phase of the demolition drive from May 4 to May 13 in several parts of south Delhi. Letters have been written to the south and southeast DCPs in this regard: Rajpal Singh, dy chairman of the Standing Committee in the corporation
— ANI (@ANI) May 4, 2022
बता दें कि जहांगीर पुरी में बुल्डोजर चलने के बाद दिल्ली नगर निगम के महापौर और अधिकारी कई अवैध क़ब्ज़े हटाने की तैयारी में है. बुल्डोज़र आने की सुगबुगाहट के चलते पहले ही शाहीनबाग इलाक़े में दुकानदार अपना सामान हटाने लगे हैं. कुछ समय पहले ही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने मुस्लिम बाहुल्य शाहीनबाग का दौरा किया था और कहा था कि यहां जल्द अवैध इमारतों पर बुल्डोज़र चलेगा. जबकि दिल्ली पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी को तुरंत फ़ोर्स देने से मना कर दिया था और सलाह दी था कि पुलिस को ऐसी कार्रवाई से 10 दिन पहले बताए. वहीं अब इस जगह पर 9 मई को बुल्डोज़र चलेगा.
VIDEO: पीएम मोदी के सम्मान में डेनमार्क की महारानी ने किया डिनर का आयोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं