विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2022

ग्राउंड रिपोर्ट : नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी फिर चर्चाओं में, अथॉरिटी ने चलाया बुलडोजर, हटाए गए अवैध अतिक्रमण

Grand Omaxe Society: इस कार्रवाई के दौरान अथॉरिटी ने सोसाइटी में अवैध रूप से बनाए गए टीन शेड और अतिक्रमण को हटाया.

नोएडा:

श्रीकांत त्यागी की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार चर्चा की वजह नोएडा अथॉरिटी द्वारा सोसाइटी के अंदर बने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई है. शुक्रवार को नोएडा अथॉरिटी ने इस सोसाइटी से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया. इस कार्रवाई से पहले अथॉरिटी ने सोसाइटी के लोगों को 48 घंटे का समय दिया था ताकि इस बीच वो अपने घरों के आगे से अतिक्रमण और अवैध निर्माण को खुद हटा सकें. लेकिन सोसाइटी ने अथॉरिटी के अल्टीमेटम के बाद भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण को नहीं हटाया तो अथॉरिटी के अधिकारी बुलडोजर के साथ इसे हटाने पहुंचे. हालांकि, अथॉरिटी के अधिकारियों को इस कार्रवाई से पहले सोसाइटी के लोगों का अच्छा खासा विरोध भी झेलना पड़ा. सोसाइटी के लोग अथॉरिटी के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं, उनका कहना है कि अगर सोसाइटी के अतिक्रमण को हटाना है तो ऑथिरिटी को अपने बुलडोजर को उनके ऊपर से लेकर जाना होगा. NDTV ने इस पूरे मुद्दे पर सोसाइटी के लोगों से बात की.

NDTV से बातचीत के दौरान सोसाइटी में रहने वाले एक महिला ने कहा कि हमे सिर्फ ये मांग कर रहे हैं कि हमे 10 दिन का समय दिया जाएगा अतिक्रमण हटाने के लिए. हम इस पूरे मुद्दे को कानूनी तरीके से सुलझाना चाहते हैं. यहां रहने वाले लोगों को पता ही नहीं है कि बुलडोजर कब चलेंगे. ऑथिरिटी कब आई, कब वीडियो बनाकर चले गए इसका तो पता ही नहीं है. किसी भी कार्रवाई से पहले ऑथिरिटी को नोटिस भी तो देना चाहिए था. इस सोसाइटी में ऐसा कुछ भी गैर-कानूनी नहीं है. सोसाइटी के लोगों ने एक अस्थाई तौर पर एक शीट डाली हुई है. ये शीट दस साल से डली हुई है.

ऑथिरिटी इसके लिए ग्राउंड फ्लोर मालिकों से पैसे तक ले चुकी है. मैं इस सोसाइटी में दस साल से रह रही हूं. सोसाइटी में रहने वाली एक अन्य महिला ने NDTV से कहा कि अथॉरिटी की तरफ से हमे कोई नोटिस तक नहीं मिला, ना ही हमे कुछ बताया गया. साथ ही अथॉरिटी के किसी अधिकारी ने सोसाइटी के लोगों से बात तक नहीं की है.

योगिता नाम की एक अन्य महिला ने कहा कि मैं भी यहां 10 साल से रह रहे हैं. हमने इस सोसाइटी में बिना इजाजत के तो घर नहीं लिया है. हमारे पास रजिस्ट्री है, अथॉरिटी को इसके लिए बकायदा पैसे तक दिए गए हैं. मैं ग्राउंट फ्लोर पर रहती हूं, शेड डालने के लिए पहले ही अथॉरिटी से अप्रूवल लिया जा चुका है. शेड भी उतनी ही डाली गई है ताकि ऊपर से कोई चीज गिरे तो उससे कोई घायल ना हो जाए. कई बार ऐसा हुआ भी है. हम 48 घंटे में उन शेड को क्यों हटाएंगे. जब हमने हर चीज को लेकर अथॉरिटी से ही अप्रूवल लिया है तो. ये हमारा घर है, हम क्यों हटाएं शेड. हम यहां से नहीं हटने वाले हैं. और ना ही अपने घरों को कुछ होने देंगे. जितना भी समय लगे हम यहीं बैठे रहेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com