
नई दिल्ली:
दिल्ली के आजादपुर मार्केट में इमारत गिरने से अफरा-तफरी मच गई. घटना शुक्रवार सुबह दो बजे की है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान 46 वर्षीय मनोज के रूप में की है.
इमारत के ढहने से पास ही एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी के मिलने के बाद मौके पर राहत औ बचाव कार्य चलाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस इमारत के मलबे में कुछ अन्य लोग भी फंसे हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं