आम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से बिहार को लेकर की गई खास घोषणाओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार में अच्छा सा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक नहीं है. उसे मिलना चाहिए ना एक अच्छा एयरपोर्ट. मखाना तो वहां की पहचान की तरह है इसलिए तो हमने बोर्ड बनाने की बात कही है. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया था. उन्होंने 77 मिनट के बजट भाषण में बिहार के लिए कई घोषणाएं कीं. बजट पेश करते हुए सीतारमण ने शुरुआती नौ मिनट में ही बिहार का उल्लेख किया और मखाना बोर्ड की स्थापना समेत राज्य के लिए कुल नौ ऐलान किए.
आज जब NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने बिहार को दी गई इन सौगात के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया तो उन्होंने कहा कहा कि पर्यटन के नाते भी हम बिहार को एयरपोर्ट दे रहे हैं. बिहार के स्कील और सेमी स्कील तो पूरे देश में जा रहे हैं. क्या उनके गांव में भी काम नहीं होना चाहिए.
"ये पूरे देश का बजट"
एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने जब वित्त मंत्री से कहा कि बिहार के चुनाव के अनाउंसमेंट का बजट है और दिल्ली में तो बूथ ही कैप्चर हो गया. इसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट किसी चुनाव के लिए नहीं है. ये पूरे देश का बजट है. हमने सिर्फ बिहार को ही सब कुछ नहीं दिया है, हमने असम को भी काफी कुछ दिया है. वहां तो चुनाव नहीं है. नॉर्थ ईस्ट के लिए हम बहुत कुछ कर रहे हैं. बिहार के लिए हम कितने सालों से काम करे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं