विज्ञापन

इस बजट से कैसे निर्मला सीतारमण ने एक ही बार में बिहार को दिल्ली को साध लिया, यहां समझिए हर एक बात 

Budget 2025 में इनकम टैक्स रिजीम के तहत नए स्लैब की घोषणा की गई है. नए टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार और दिल्ली के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं

नई दिल्ली:

निर्मला सीतारमण ने इस आम बजट से मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ा तोफहा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बयानों से भविष्य की राजनीति को भी साधने का काम किया है. निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में इस बजट भाषण के दौरान जो कुछ भी घोषणाएं की हैं, उसके केंद्र में मध्य वर्ग ही प्रमुखता से रहा है. इस बजट भाषण में उन्होंने खास तौर पर दिल्ली से लेकर बिहार तक को कई सौगाते दी हैं. वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. जबकि इनकम टैक्स में छूट दिए जाने के ऐलान से दिल्ली और मुबंई जैसे महानगर में रहने वाले नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद भी है. कहा जा रहा है कि अब टैक्स में 12 लाख रुपये तक छूट मिलने से उनकी बचत बढ़ेगी और इसका असर उनके खर्च पर भी सकारात्मक रूप से दिखेगा. निर्मला सीतारमण का ये बजट भाषण दिल्ली के लिए ये इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि यहां कुछ दिन बाद ही चुनाव होने हैं. नए इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान करते ही मध्यवर्ग के ऊपर से टैक्स के बोझ को काफी हद तक कम कर दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस बजट ऐलान के बाद अब 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. जबकि इससे ज्यादा अगर आपकी आय है तो आपको टैक्स का भुगतान करना होगा. वित्त मंत्री ने 12 से ज्यादा की आय वाले लोगों के लिए टैक्स की दरों का भी ऐलान किया है. यानी अगर करदाता की टैक्सेबल इनकम 12 लाख रुपये से कम होगी, तो उसे इनकम टैक्स से सौ फ़ीसदी राहत मिल जाएगी, लेकिन जिन करदाताओं की टैक्सेबल इनकम 12 लाख से ज़्यादा होगी, उन्हें सभी स्लैबों के आधार पर टैक्स देना होगा. यानी, 4 लाख तक शून्य, 4 से 8 लाख तक 5 फ़ीसदी, 8 से 12 लाख तक 10 फ़ीसदी, 12 से 16 लाख तक 15 फ़ीसदी, 16 से 20 लाख तक 20 फ़ीसदी, 20 से 24 लाख तक 25 फ़ीसदी, और फिर 24 लाख से ऊपर की आय पर 30 फ़ीसदी टैक्स अदा करना होगा.

क्या कुछ हुए हैं बदलाव

  • 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं.
  • हर महीने एक लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं.
  • न्यू रिजीम में 12 लाख तक के आय पर 80 हजार रुपये का फायदा होगा.
  • न्यू रिजीम मे टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए.
  • 12 लाख से ऊपर की इनकम पर ही टैक्स.
  • न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा.
  • 4 साल का आईटी रिटर्न एक साथ फाइल कर सकेंगे.
  • बुजुर्गों के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से एक लाख की गई.

एक बजट से दिल्ली से लेकर बिहार तक साध लिया निशाना

राजनीति के जानकार बताते हैं कि इस बजट में जिस तरह की लोकलुभावने घोषणाएं की गई हैं उससे आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा हो सकता है. इस बार के बजट में बिहार पर भी खास तौर पर फोकस किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बिहार के लिए घोषणाएं करते हुए कहा कि हम यहां मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए फंड का ऐलान कर रहे हैं. इस बजट से दिल्ली जैसे महानगर में रहने वाले शहरी गरीबों पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है. साथ ही मध्यवर्गीय परिवारों को टैक्स में राहत दी गई है. नए टैक्स स्लैब के तहत अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसका फायदा सीधे तौर मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को होगा. उनकी क्रय शक्ति और बचत बढ़ेगी. 

बजट पेश करने से पहले भी दिया था संकेत

इस बार के बजट में बिहार जैसे राज्यों जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, को लेकर खास घोषणाएं हो सकती है इसका संकेत उस समय ही मिल गया था जब वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर निकली थी. उसी समय राजनीति के जानकार ये कहने लगे थे कि निर्मला सीतारमण द्वारा मधुबनी पेंटिंग बनी इस साड़ी को पहना कोई संयोग मात्र नहीं हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री ऐसा करके इसी साल होने वाले बिहार चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के लिए जमीन तैयार करती दिख रही हैं. बिहार में इस बार के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी अपने घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com