विज्ञापन

हर सेक्टर को बजट से खास उम्मीदें, नोए़डा में 20 हजार से ज्यादा एमएसएमई उद्यमी उत्साहित

Budget 2024: नोएडा में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा का कहना है कि एमएसएमई सेक्टर को सबसे ज्यादा दिक्कत बैंकों से होती है और वित्त मंत्रालय को इन बैंकों पर लगाम लगानी चाहिए. इसके इंटरेस्ट रेट को रेगुलराइज करना चाहिए.

हर सेक्टर को बजट से खास उम्मीदें, नोए़डा में 20 हजार से ज्यादा एमएसएमई उद्यमी उत्साहित
नई दिल्ली:

मोदी सरकार 3.0 के पहले आम बजट को लेकर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के 20 हजार से ज्यादा एमएसएमई के उद्यमी काफी ज्यादा उत्साहित हैं. उनका मानना है कि इस बार का यह बजट आर्थिक विकास को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए होगा. इससे एमएसएमई को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. किसी भी देश के विकास को अगर बढ़ाना है तो एमएसएमई सेक्टर पर सरकार को ज्यादा ध्यान देना होगा. यही देश की रीढ़ होती है.

गौतमबुद्ध नगर जिले में सिर्फ नोएडा में ही 13 से 14 हजार एमएसएमई इंडस्ट्रीज काम कर रही हैं, जिनमें कई हजारों लोगों का परिवार पलता है. इसके अलावा अगर ग्रेटर नोएडा को भी मिला लिया जाए तो जिले भर में 20 हजार से ज्यादा एमएसएमई इंडस्ट्री चल रही है.

इसके साथ ही नोएडा, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में ओडीओपी प्रोडक्ट में अपैरल पार्क के नाम से मशहूर है. यहां पर कपड़ा उद्योग से जुड़ी कई फैक्ट्रियां हैं और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यहां से सप्लाई होती है.

एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना बैंक के ब्याज दरों से करना पड़ता है. नोएडा में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा का कहना है कि एमएसएमई सेक्टर को सबसे ज्यादा दिक्कत बैंकों से होती है और वित्त मंत्रालय को इन बैंकों पर लगाम लगानी चाहिए. इसके इंटरेस्ट रेट को रेगुलराइज करना चाहिए.

सुरेंद्र नाहटा के मुताबिक, बड़े उद्योगपतियों को तो बैंक से सात से आठ परसेंट पर ही आसानी से ब्याज मिल जाता है, लेकिन छोटे उद्योगपतियों को 13, 14 और 15 प्रतिशत पर बैंक ब्याज देते हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार एमएसएमई सेक्टर को कई सौगात मिलने वाली है. जिसमें बढ़े हुए इंटरेस्ट पर भी लगाम लगने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- 
टैक्स से लेकर रसोई तक, जानें आज क्या-क्या गुड न्यूज दे सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
हर सेक्टर को बजट से खास उम्मीदें, नोए़डा में 20 हजार से ज्यादा एमएसएमई उद्यमी उत्साहित
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com