नई दिल्ली : त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर उग्रवादी गुट के हमले में जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान की मौत हो गई. बीएसएफ सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक संदिग्ध उग्रवादी इस हमले के पीछे है. हमला उत्तरी त्रिपुरा में दूरस्थ खंगलांग बॉर्डर पोस्ट के पास हुआ. यह एरिया त्रिपुरा, मिजोरम और बीएसएफ के बीच ट्राइजंक्शन है.अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की एक टीम कंचनपुर अनुमंडल के सीमा-II चौकी इलाके में एक अभियान पर थी,तभी बांग्लादेश की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने बताया, “भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के एक समूह ने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई इलाके से बीएसएफ जवानों पर गोलियां चलाईं. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.”