विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

बीएसएफ कांस्टेबल ने साथी को चाकू मारा, एलएमजी और 10 से अधिक मैगजीन लेकर भागा

बीएसएफ कांस्टेबल ने साथी को चाकू मारा, एलएमजी और 10 से अधिक मैगजीन लेकर भागा
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू: जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक बीएसएफ कांस्टेबल ने आज अपने साथी जवान पर धारदार हथियार से वार किया और फिर हल्की मशीन गन (एलएमजी) एवं 10 से अधिक मैगजीन लेकर वहां से वह भाग गया। इस घटना के बाद यहां महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वरिष्ठ अधिकारी की बात नहीं मानी
एक बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि आरोपी राजीव रंजन की अपने साथी राजबीर सिंह के साथ किसी मामूली बात पर कहासुनी हो गई। उसके बाद राजीव ने राजबीर पर चाकू से वार किया। अधिकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी हस्तक्षेप करते, उससे पहले ही राजीव एलएमजी और 10 से अधिक मैगजीन लेकर भाग गए।

घायल जवान अस्पताल में भर्ती
घायल कांस्टेबल को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। इसी बीच पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया है और शहर में सभी चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी है। आरोपी कांस्टेबल की धर-पकड़ के लिए तलाशी शुरू की गई है। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने सामान्य अलर्ट जारी किया है। शहर में सभी चौकियों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
बीएसएफ कांस्टेबल ने साथी को चाकू मारा, एलएमजी और 10 से अधिक मैगजीन लेकर भागा
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com