विज्ञापन

बड़ी बेटी से शादी, छोटी से अवैध संबंध... ससुर ने दामाद का सिर काटकर फेंका शव 

20 साल पहले विश्‍वनाथ की शादी वेंकटरामनप्पा की बड़ी बेटी श्यामला से हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद विश्‍वनाथ का अपनी साली यानी पत्नी की छोटी बहन पर दिल आ गया.

बड़ी बेटी से शादी, छोटी से अवैध संबंध... ससुर ने दामाद का सिर काटकर फेंका शव 
  • आंध्र प्रदेश के श्रीसत्य साईं जिले में एक ससुर ने अपने दामाद विश्‍वनाथ की सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
  • हत्या की मुख्य वजह दामाद के अवैध संबंध और संपत्ति विवाद बताया गया, जिसमें विश्‍वनाथ ने अपनी साली के साथ संबंध बनाए थे.
  • विश्‍वनाथ ने अपनी सास के नाम की जमीन बेचने की कोशिश की, जिससे ससुर वेंकटरामनप्पा और अधिक भड़क गया और हत्या की साजिश रची.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुदिगुब्बा/ आंध्रप्रदेश:

आंध्र प्रदेश के श्रीसत्य साईं जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपने दामाद की निर्मम हत्या कर दी. आरोप है कि ससुर ने दामाद का सिर काटकर शरीर के टुकड़े कर दिए. हत्या की वजह दामाद के अवैध संबंध और संपत्ति विवाद को बताया जा रहा है. मृतक की पहचान धर्मावरम निवासी विश्‍वनाथ के रूप में हुई है. पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद इस केस को सॉल्‍व किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. 

हत्‍या की वजह अवैध संबंध और संपत्ति विवाद 

मिली जानकारी के अनुसार, 20 साल पहले विश्‍वनाथ की शादी वेंकटरामनप्पा की बड़ी बेटी श्यामला से हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद विश्‍वनाथ का अपनी साली यानी पत्नी की छोटी बहन पर दिल आ गया और दोनों के बीच चोरी-छिपे पति-पत्‍नी जैसा संबंध हो गया. 

ये अवैध संबंध तब भी जारी रहा जब वेंकटरामनप्पा ने अपनी छोटी बेटी की शादी कर दी थी. इस रिश्ते ने पूरे परिवार में कलह पैदा कर दी. विश्‍वनाथ ने अपनी साली और सास को साथ लेकर धर्मावरम छोड़ दिया और कडिरी में रहने लगा. इसके बाद उसने अपनी सास के नाम की जमीन को बेचने की कोशिश की, जिससे वेंकटरामनप्पा और भड़क गया.

हत्या की साजिश और अंजाम

पुलिस के अनुसार, वेंकटरामनप्पा ने अपने दोस्त कटमैय्या के साथ मिलकर विश्‍वनाथ की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम देने के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी दी. 3 जुलाई को कटमैय्या ने विश्‍वनाथ को कृषि के लिए ₹50,000 की मदद देने का झांसा देकर मुदिगुब्बा बुलाया. जब विश्‍वनाथ वहां पहुंचा तो उसे पहले से मौजूद वेंकटरामनप्पा, कटमैय्या और तीन अन्य लोगों ने एक सुनसान पहाड़ी इलाके में ले जाकर हत्या कर दी. उन्होंने उसका सिर काटा और शव के टुकड़े कर दिए.

पुलिस ने मोबाइल टावर डेटा की मदद से सभी आरोपियों की लोकेशन एक ही जगह पाई. इससे जांच की दिशा साफ हो गई और पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com