हमीरपुर:
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। हमीरपुर और मंडी को जोड़ने वाला पुल भारी बारिश और नदी के तेज बहाव की वजह से बह गया।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुल के ढहने से पहले तीन लोग इस पर जाते हैं, लेकिन हादसे की वजह से वे भी नदी में बह जाते हैं। इनमें से दो के शव बरामद हो चुके हैं।
मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश हुई है, जहां कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें भी हैं, जिस वजह से यातायात बाधित हो गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हालात को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और जिला प्रशासन को निचले इलाकों से लोगों को खाली कराने के आदेश दिए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं