विज्ञापन
6 hours ago

राजौरी सेक्टर के केरी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. सेना ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया. पिछले 48 घंटों में यह दूसरी बार है जब राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान से ड्रोन मंडराते हुए देखे गए हैं. दो दिन पहले राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भी ड्रोन देखे गए थे.

Breaking News Updates Live: 

‘जन नायगन’ फिल्म मामला - 15 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

अभिनेता विजय की फिल्म ‘जन नायगन’ से जुड़े विवाद पर सुनवाई

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए. जी. मसीह की पीठ में होगी सुनवाई

फिल्म के निर्माता KVN प्रोडक्शंस ने मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है

जिसमें हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल जज के उस निर्देश पर स्टे लगा दिया था

जिसमें CBFC (सेंसर बोर्ड) को फिल्म को मंजूरी देने का आदेश दिया गया था

निर्माताओं का आरोप है कि हाईकोर्ट द्वारा सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगाए जाने से फिल्म की रिलीज और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर असर पड़ा है

अब सुप्रीम कोर्ट इस बात की जांच करेगा कि क्या CBFC को फिल्म को सर्टिफिकेट देने से रोका जा सकता है या नहीं 

दक्षिण अफ्रीका के शिष्टमंडल के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की द्विपक्षीय वार्ता

दक्षिण अफ्रीकी संसद के डेप्युटी चेयरपर्सन एल. गोवेंडर का स्पीकर बिरला ने किया स्वागत

28वें CSPOC सम्मेलन के लिए भारत आया है दक्षिण अफ्रीका का शिष्टमंडल

शिष्टमंडल ने स्पीकर बिरला के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व, अग्नि पूजन की निभाई परम्परा

भारतीय त्यौहार और सांस्कृतिक संवाद विश्वबंधुत्व को सुदृढ़ करते हैं बिरला

भारतदक्षिण अफ्रीका के बीच सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संवाद, लोकतांत्रिक मूल्यों पर चर्चा

दोनों देशों के ऐतिहासिक मैत्रीपूर्ण संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ़ करने पर बल

South-South Cooperation में भारतदक्षिण अफ्रीका की साझा भूमिका पर सहमति

BRICS और G20 मंचों पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत आधार बताया गया

गांधी और नेल्सन मंडेला की विरासत लोकतंत्र और सामाजिक न्याय से जोड़ती है बिरला

संसदीय शिष्टमंडलों के नियमित आदान-प्रदान पर दोनों देशों में बनी सहमति

PRIDE संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सहयोग पर भी चर्चा

डिजिटल संसद, एआई और बहुभाषी सेवाओं के अनुभव साझा करने की इच्छा

भारतदक्षिण अफ्रीका संसदीय संबंधों को नई ऊर्जा मिलने का विश्वास

कनाडा में पिछले 24 घंटे में लॉरेंस के बाद रोहित गोदारा का फायरिंग का दावा

कनाडा में भारतीय गैंगस्टरों की दहशत

पिछले 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के बाद रोहित गोदारा ने फायरिंग का दावा किया

डेविड नाम के शख्स के घर के बाहर फायरिंग का दावा

रोहित गोदारा गैंग के महेंद्र दिलाना का सोशल मीडिया पर पोस्टआया

फायरिंग के वीडियो भी जारी किए

आज ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी कनाडा में फायरिंग करवाई है

अब पिछले 24 घंटे में फायरिंग की यह दूसरी बड़ी घटना जिसमें लॉरेंस का विरोधी गैंग रोहित गोदारा शामिल 

संभल हिंसा मामला: तत्कालीन एएसपी समेत 15-20 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश

संभल हिंसा मामले में संभल की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तत्कालीन एएसपी अनुज चौधरी समेत 15-20 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. आलम नाम के व्यक्ति के पिता ने संभल कोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग की थी. याचिकाकर्ता का दावा है कि उसका बेटा 24 नवंबर 2024 को ठेले पर बिस्किट बेचने निकला था. तभी पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग हुई, जिसमें उसके बेटे आलम को गोली लगी. कई अस्पतालों में चक्कर लगाने के बाद किसी तरह बेटे की जान बची. इसके बाद वो ज़िले के कप्तान से लेकर उच्चाधिकारियों तक के पास गया, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वो कोर्ट आया. संभल कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए पुलिस से एफ़आईआर दर्ज कर एक हफ़्ते में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

लखनऊ KGMU ने कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ने विश्विद्यालय परिसर में तोड़फोड़ और हंगामा करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है. एक दिन के लिए कल केजीएमयू की ओपीडी ठप रहेगी.

दुर्गापुर में अवैध कोयला चोरी के दौरान धंसान, कई लोगों के दबे होने की आशंका

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरी अंतर्गत कुल्टी थाना के बीसीसीएल की खुली खदान से अवैध रूप से कोयला चोरी करने के दौरान धंसान की घटना सामने आई है. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बड़ीरा इलाके की है. घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी और कुल्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बीसीसीएल की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

घटना की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीसीसीएल की खुली खदान में एक दुर्घटना हुई है और फिलहाल बीसीसीएल द्वारा बचाव कार्य जारी है. आसनसोल नगर निगम वार्ड पार्षद अशोक पासवान ने कहा कि घटना घटी है, पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है.

नौ नए अमृत भारत एक्सप्रेस की होगी शुरुआत- रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि जल्दी ही 9 अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी. जिसमें 7 बंगाल के लिए शुरू की जाएगी और राज्य को देश के अलग-अलग भागों से जोड़ेगी.

आज दिल्ली में 2 जगहों पर लॉरेंस गैंग ने फायरिंग करवाई

ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में फायरिंग

लारेंस बिश्नोई गैंग पर फायरिंग का आरोप

रात 12:30 बजे बिजनेसमैन के घर पर हवाई फायरिंग हुई

सूत्रों के मुताबिक करोड़ों रुपए की फिरौता मांगी गई थी, पैसे नहीं देने पर करवाई गई फायरिंग

दिल्ली पुलिस ने बिजनेसमैन को सुरक्षा दी, 2 AK -47 से लैश पुलिसकर्मी घर पर तैनात

आज दिल्ली में 2 जगहों पर लारेंस गैंग ने फायरिंग करवाई है

एक महिला के इस तरह के पोस्टर लगाना सही नहीं- आतिशी की तस्वीर पर सौरभ भारद्वाज

BJP द्वारा लगाये गए आतिशी के पोस्टर पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से एक महिला की तस्वीर और पोस्टर जगह-जगह लगाया जा रहा है. क्या आतिशी एक महिला नहीं हैं जो उनकी इस तरह की तस्वीरें दिल्ली में पोस्टर पर लगाएं जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले सीएम रेखा गुप्ता सदन में बोल रही थीं कि महिला होने के कारण विपक्ष उन पर टिप्पणी कर रहा है. क्या सीएम और बीजेपी यह बतायेंगे कि आतिशी भी तो महिला हैं जिनके ख़िलाफ बीजेपी के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.

रांची से दो बच्चों की तलाश में गढवा में पुलिस ने शुरू किया पोस्टर अभियान

रांची धुर्वा के मौसीबाड़ी से लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका की तलाश में पोस्टर अभियान शुरू किया गया है. मंगलवार को गढवा पुलिस ने जिले के विभिन्न प्रखंड के चौक चोराहे व बाजारों में अंश और अंशिका को लेकर पोस्टर अभियान शुरू किया. पोस्टर में अंश और अंशिका की तस्वीर के साथ सारी जानकारियां दी गई हैं. पोस्टर में अनुरोध किया गया है कि बच्चों के बारे में कुछ भी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें. रांची पुलिस ने दोनों बच्चों के बारे में सूचना देने वाले को चार लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने सभी संगठनों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की मदद से इन बच्चों की जल्द बरामदगी में सहायता करने की पुरजोर अपील की.

बिल्ली–मारकुंडी खनन हादसे के पीड़ित परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्लीमारकुंडी में 15 नवंबर को हुए दर्दनाक खनन हादसे के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है. इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों से मिलने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सोनभद्र पहुंचा. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता सौंपी. कार्यक्रम चोपन विकास खंड क्षेत्र के फफराकुंड में आयोजित हुआ, जहां नेताओं ने प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

प्रतिनिधिमंडल ने चोपन विकास खंड क्षेत्र के फफराकुंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा. नेताओं ने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान स्थानीय सपा कार्यकर्ता और पीड़ित परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को धमकी

देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर रील बनाकर धमकी देने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करता दिखाई दे रहा है, जिससे क्षेत्र में चर्चा और आक्रोश का माहौल है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक रूप से अपलोड किया गया, जिसके बाद लोगों ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक और कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला बताया.

जनप्रतिनिधि को इस तरह खुलेआम धमकी देना न केवल आपराधिक कृत्य है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए भी खतरा माना जा रहा है. स्थानीय लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रही इस रील को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई.

संभल में तीसरी बार तालाब भूमि की पैमाइश

संभल में तालाब की सरकारी भूमि पर बने करीब 40 मकानों की पैमाइश एक बार फिर शुरू कर दी गई है. यह तीसरी बार है जब राजस्व प्रशासन ने इस भूमि की नाप-जोख की है. हयातनगर क्षेत्र में हो रही इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. मौके पर पांच थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात की गई है. घरों के अंदर तक फीता डालकर पैमाइश की जा रही है, ताकि किसी तरह की स्थिति बिगड़ने न पाए.

मुंबई के नालासोपारा में स्कूल में बांग्लादेश का झंडा फहराने पर बवाल

मुंबई से नज़दीक नालासोपारा से एक विवादित मामला सामने आया है, जहा एक स्कूल के परिसर में बांग्लादेश का झंडा फहराए जाने के बाद भारी तनाव पैदा हो गया. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर देश भर में रोष है. जैसे ही यह बात स्थानीय लोगों और हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आई, वे तुरंत पुलिस के साथ स्कूल पहुचे और विरोध दर्ज कराते हुए झंडे को वहां से हटवाया.

कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है और पुलिस से इस मामले में स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, अभी तक प्रशासन द्वारा कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है.

ओडिशा के कामाख्यानगर में सातवीं क्लास के छात्र ने छठी क्लास के छात्र को चाकू मारा

ओडिशा के कामाख्यानगर पुलिस स्टेशन के समतांगी गांव में एक चौंकाने वाली घटना हुई. स्कूल में खेलते समय छठी क्लास के एक स्टूडेंट को सातवीं क्लास के एक स्टूडेंट ने चाकू मार दिया. गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट का इलाज अनलाबेरेनी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चल रहा है. छात्र के पिता समीर नाइक और मां मामुली नाइक ने कामाख्यानगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, समतांगी गांव के सरकारी सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स पिछले शुक्रवार को स्कूल कैंपस में खेल रहे थे. उस समय, स्कूल के क्लास 6 के स्टूडेंट चंदन नाइक को उसी गांव के क्लास 7 के स्टूडेंट ने किसी वजह से चाकू मार दिया.

हमारा उद्देश्य पुणे का विकास - महानगरपालिका चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज महानगरपालिका चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. मैंने यह तय किया कि प्रचार का समापन शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में करूगा. इसके दो कारण हैं; पहला यह कि छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर यह एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र है, इसलिए मैंने यहा समापन करने का निर्णय लिया. यहा समापन करने से आशीर्वाद मिलता है और भाजपा को भारी मत मिलते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि पुणे महानगरपालिका का चुनाव लड़ना यानी गली-मोहल्लों में 'दादा' (गुंडे) तैयार करना है. लेकिन ऐसा नहीं है, हमारा उद्देश्य पुणे का विकास करना है.

उन्होंने कहा कि इसी साल हम मेट्रो का लोकार्पण करने जा रहे हैं. पिछले समय में विकास के नाम पर इतनी मूर्खतापूर्ण तरीके से काम किया गया (अजित पवार पर कटाक्ष), कि यूनिवर्सिटी का बना हुआ पुल तोड़ना पड़ा, क्योंकि भविष्य का कोई विचार ही नहीं किया गया था. हम लहुजी वस्ताद का स्मारक 115 करोड़ रुपये खर्च करके बनाएंगे. साथ ही, आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से नए उद्यमियों को 15 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना भी बनाई गई है.

पुणे महानगरपालिका चुनाव प्रचार का आज आख़िरी दिन

आज पुणे महानगरपालिका चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है. इसी वजह से पूरे पुणे शहर में आज अलग-अलग प्रचार रैलियां और जनसभाएं आयोजित की गई हैं. इस प्रचार के लिए राज्य के बड़े-बड़े नेता पुणे में बड़ी संख्या में पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ-साथ शिवसेना शिंदे गुट के नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी आज सुबह से ही पुणे में मौजूद हैं. जब वे गोखले नगर के कुसालकर चौक पहुंचे, उस वक्त वहां बीजेपी की पहले से ही एक रैली चल रही थी. उसी दौरान राज ठाकरे का काफिला वहां पहुंचा, जिससे कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया.

हालांकि इस दौरान राज ठाकरे ने गाड़ी से बाहर निकलकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और उनका काफिला आगे बढ़ गया. पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं को शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा अब पूरे पुणे में हो रही है.

लखनऊ केजीएमयू डॉक्टर रमीज मलिक और उनके पिता सलीमुद्दीन धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार

लखनऊ के केजीएमयू डॉक्टर रमीज मलिक और उनके पिता सलीमुद्दीन को धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीलीभीत के काजी जाहिद हसन राणा का नाम भी सामने आया है. काजी जाहिद हसन राणा का कहना है कि मेरी रमीज के पिता सलीमुद्दीन से 50 साल पुरानी दोस्ती है. लेकिन इस केस में मेरा कोई रोल नहीं है. रमीज को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. पिछले साल मार्च में मैंने रमीज का निकाह पीलीभीत में अपने घर पर एक अन्य हिंदू युवती से कराया था, लेकिन कोई धर्मांतरण नहीं हुआ. साथ ही जो एफआईआर दर्ज हुई है यह अलग-अलग लड़की है. दूसरी युवती से निकाह के समय युवती के माता-पिता, भाई और रमीज के माता-पिता मेरे घर आए थे. मैंने खुद माता-पिता से पूछा था - कोई एतराज़ तो नहीं? वो सब राज़ी थे.

निकाहनामा में लड़की का असली हिंदू नाम ही लिखा गया. मैंने सिर्फ़ निकाह पढ़ाया, धर्मांतरण नहीं कराया. पुलिस ने मुझसे पूछताछ की, मैंने सब सच बताया कि जिस हिंदू युवती ने रमीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है उस केस का उन्हें नहीं पता. जिस लड़की से रमीज का निकाह हुआ है जो आज भी रमीज मलिक के साथ ही रहती है और उस युवती ने कोई आरोप नहीं लगाया है. फिलहाल लखनऊ पुलिस की मामले की जांच जारी है.

ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम दिया गया: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम दिया गया. उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के समन्वय का उदाहरण था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन निरंतर सतर्कता की आवश्यकता है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि 10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है. 2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 65% पाकिस्तानी मूल के थे. उन्‍होंने कहा कि इन आतंकवादियों में पहलगाम हमले के तीन हमलावर भी शामिल हैं, जिन्हें ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया. सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या अब नगण्य है और आतंकवादियों की भर्ती न के बराबर हो रही है. 2025 में केवल 2 भर्तियां हुई हैं. उन्‍होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं.

यूपी: विधायक अब्‍बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी को उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स एंड एंटी-सोशल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत दर्ज मामले में जमानत दे दी है. पिछले साल मार्च में कोर्ट ने अंसारी को अंतरिम जमानत दी थी और उसके बाद सितंबर में उनकी जमानत पर लगाई गई शर्तों में ढील दी थी, जिसमें यह शर्त भी शामिल थी कि विधायक लखनऊ स्थित अपने घर के पते से अलग किसी अन्य पते पर रह सकते हैं. कोर्ट ने आज उनकी अंतरिम जमानत को स्थायी कर दिया है।

सनातन धर्म और भारत के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना आसान नहीं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. सोमनाथ पर हुए हमले को आत्मसम्मान और धर्म पर हमला माना गया और आत्मसम्मान की रक्षा की गई. उन्‍होंने कहा कि 16 बार नष्ट होने के बावजूद, भव्य सोमनाथ दृढ़ता से खड़ा है. यह पूरी दुनिया को संदेश देता है कि सनातन धर्म और भारत के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना आसान नहीं है. पूरा साल सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में मनाया जाएगा

10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील, लेकिन नियंत्रण में: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि 10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है. 2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 65% पाकिस्तानी मूल के थे. उन्‍होंने कहा कि इन आतंकवादियों में पहलगाम हमले के तीन हमलावर भी शामिल हैं, जिन्हें ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया. सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या अब नगण्य है और आतंकवादियों की भर्ती न के बराबर हो रही है. 2025 में केवल 2 भर्तियां हुई हैं. उन्‍होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं. 

तो वापस तमिलनाडु चले जाओ... अन्‍नामलाई पर भड़के संजय राउत

भाजपा नेता अन्नामलाई को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि वे कहते हैं कि उन्हें मुंबई को बॉम्बे कहने की आदत है. अन्नामलाई अगर आपको इसे बॉम्बे कहना ही है तो वापस तमिलनाडु चले जाइए. ये अन्नामलाई कौन हैं? इन्हें तो तमिलनाडु में भी कोई नहीं जानता.

पश्चिम विहार की एक जिम में लॉरेंस गैंग ने की गोलीबारी

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस गिरोह द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. लॉरेंस गिरोह ने पश्चिम विहार स्थित एक जिम में फिरौती की रकम देने से इनकार करने पर गोलीबारी करने का दावा किया था. इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि रात करीब 11 बजे एक जिम में गोलीबारी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पश्चिम विहार के आउटर रिंग रोड पर स्थित आरके फिटनेस जिम में दो मोटरसाइकिल सवारों ने हवा में दो बार गोलियां चलाईं. 

बीएसएफ जवानों ने सांबा में मनाया लोहड़ी का त्‍योहार

जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सांबा जिले में लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया. 

उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 3.5 रही तीव्रता

उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह 7:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.5 दर्ज की गई है. भूकंप के कारण नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

पंजाब के मुक्‍तसर साहिब में माघी मेले के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्री मुक्तसर साहिब में माघी मेले के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने माघी मेले से पहले श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शहर को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है और ड्रोन के माध्यम से हवाई निगरानी की जाएगी. नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दें. 

कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्‍याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, पश्चिम बंगाल से 2 शूटर सहित तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. टास्‍क फोर्स ने पश्चिम बंगाल से दो शूटर्स सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में करण पाठक और तरनदीप सिंह शूटर्स शामिल हैं. तीसरा आरोपी आकाशदीप विदेशी हैंडलर का करीबी है. पुलिस सीसीटीवी और डिजिटल ट्रेल से आरोपियों तक पहुंची. आरोपी मुंबई, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी और सिक्किम होते हुए हावड़ा पहुंचे थे. आरोपियों को पंजाब लाने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी. 

अश्विनी वैष्णव ने अमेरिकी वित्त मंत्री द्वारा आयोजित खनिज मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया

रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण खनिज मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया. बेसेंट ने महत्वपूर्ण खनिजों, विशेष रूप से रेयर अर्थ एलिमेंट की आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित और विविध बनाने के समाधानों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई. अपनी एक्‍स पोस्‍ट में वैष्‍णव ने कहा कि भारत की विनिर्माण क्षमताओं और तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की मजबूती बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है. 

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, 25 दिन में 9 हिंदुओं की हत्या हुई

दिल्‍ली के अक्षरधाम इलाके में धुंध की चादर, 405 पहुंचा एक्‍यूआई

दिल्‍ली का अक्षरधाम इलाका मंगलवार को धुंध की चादर में लिपटा नजर आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके का एक्यूआई 405 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. 

डिजिटल अरेस्ट स्वत: संज्ञान मामला: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट

डिजिटल अरेस्ट स्वत: संज्ञान मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. केंद्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली पुलिस की एफआईआर को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है और सीबीआई ने इस मामले में नई एफआईआर दर्ज कर ली है. 

चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाया, भारतीय क्षेत्र पर जताया अपना दावा

चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाया है. साथ ही चीन ने एक भारतीय इलाके पर अपना दावा जताया है. चीन के विदेश मंत्री के प्रवक्‍ता ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी पर भारत के दावे को खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि जिस क्षेत्र का आपने जिक्र किया है, वह चीन का है. चीन द्वारा अपने क्षेत्र पर बुनियादी ढांचे का निर्माण करना पूरी तरह से जायज है. 

यूपी के कई इलाकों में शीत लहर और भीषण कोहरा

उत्तर प्रदेश के कई इलाके मंगलवार की सुबह शीत लहर और घने कोहरे की चपेट में नजर आए. मुरादाबाद में आज सुबह भीषण शीत लहर और घना कोहरा छाया रहा. 

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में भीषण ठंड और घने कोहरे का रेड अलर्ट

दिल्ली और आसपास के राज्यों में पिछले दी दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बीच भारत मौसम विभाग ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के साथ-साथ तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में भीषण ठंड और बहुत घने कोहरे की आशंका को देखते हुए ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम भवन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के लिए ठण्ड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

तुरंत ईरान छोड़ें... ईरान में अमेरिकी वर्चुअल दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

ईरान में अमेरिकी वर्चुअल दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है और कहा कि ईरान भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं और हिंसक रूप ले सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गिरफ्तारियां और चोटें हो सकती हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, सड़कें बंद कर दी गई हैं, सार्वजनिक परिवहन बाधित है और इंटरनेट अवरुद्ध है. ईरान सरकार ने मोबाइल, लैंडलाइन और राष्ट्रीय इंटरनेट नेटवर्क तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी है. एडवाइजरी में कहा गया कि अमेरिकी नागरिकों को इंटरनेट की निरंतर रुकावटों के लिए तैयार रहना चाहिए, संचार के वैकल्पिक साधनों की योजना बनानी चाहिए और यदि ऐसा करना सुरक्षित हो तो आर्मेनिया या तुर्की के लिए सड़क मार्ग से ईरान छोड़ने पर विचार करना चाहिए. 

राजस्‍थान में भीषण सर्दी का दौर, फतेहपुर में -0.4 डिग्री रहा तापमान

राजस्थान में भीषण सर्दी का दौर जारी है. प्रदेश के कई प्रमुख शहर कंपकंपाती सर्दी का प्रकोप झेल रहे हैं. फतेहपुर में पिछले 24 घंटे का औसत न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने झुंझनू, सीकर, चूरू, डीडवाना कुचामन में अति शीतलहर और पाले का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 19 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, करौली, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, नागौर और फलोदी में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 3 दिन तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. हालांकि मकर संक्रांति के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

प्रदेश में लूणकरणसर में 0.4, चूरू में 1.3, श्री गंगानगर में 1.4, करौली में 1.5, पिलानी में 1.5, सीकर में 2, नागौर में 2.4, जैसलमेर में 2.5, अलवर में 2.6 और झुंझनू में 2.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com