भारतीय जनता पार्टी BJP) नीत दिल्ली सरकार 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने वाली है. भाजपा विधायकों के अनुसार, दिल्ली की नवगठित आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन रिपोर्ट पेश की जाएगी.
1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ सजा की अवधि पर फैसला 25 फरवरी यानी आज फैसला आ सकता है. सुनवाई के दौरान एक शिकायतकर्ता ने दिल्ली की अदालत से पूर्व कांग्रेस सांसद को मृत्युदंड देने का आग्रह किया. कुमार द्वारा कथित तौर पर उकसाई गई भीड़ ने शिकायतकर्ता के पति और बेटे को मार डाला था.
दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 12 में केएम चौक के पास सर्विस लेन का एक हिस्सा ढह गया. एक कार के भी गड्ढे में गिरने की खबर है.
द्वारका के सेक्टर 12 में केएम चौक के पास सर्विस लेन का एक हिस्सा ढह गया
#WATCH दिल्ली: द्वारका के सेक्टर 12 में केएम चौक के पास सर्विस लेन का एक हिस्सा ढह गया। एक कार के भी गड्ढे में गिरने की खबर है। pic.twitter.com/rVYiO4z8fH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
सुरंग के ढहने से लगभग 8 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है.
#WATCH नागरकुरनूल, तेलंगाना: श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग के ढहने से लगभग 8 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। pic.twitter.com/83czuRj3Up