केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी तीन दिन की बंगाल यात्रा पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में चुनावी शंखनाद करते हुए राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता के नेतृत्व में बंगाल 14 वर्षों से भय और भ्रष्टाचार की पहचान बना हुआ है. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल 2026 के बाद जब बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की हम शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि हम शोनार बांग्ला बनाएंगे.
Live Updates:
रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में करीब 70 कर्मचारी फूड पॉइजनिंग के शिकार!
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसावल स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ZRTI में फूड पॉइजनिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है.
यहां ट्रेनिंग ले रहे विभिन्न विभागों के लगभग 60 से 70 कर्मचारियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. प्रभावित कर्मचारियों में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, स्टेशन मास्टर और टीसी शामिल हैं.
इन सभी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. सभी कर्मचारियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रात के भोजन के दौरान तबीयत बिगड़ गई. रेलवे प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी गहन जांच शुरू कर दी है.
खालिदा जिया का अंतिम संस्कार कल
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का अंतिम संस्कार कल (बुधवार, 31 दिसंबर 2025) किया जाएगा. अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने उनके निधन पर पूरे देश में तीन दिन का राजकीय शोक और कल के लिए एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है.
बंगाल से अमित शाह का ममता सरकार पर निशाना
गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं. कोलकाता में उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने राज्य में चुनावी माहौल, सुरक्षा स्थिति और राजनीतिक हालात पर टिप्पणी की. शाह ने कहा कि आने वाले महीनों को बंगाल की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
उन्होंने अपने बयान में राज्य में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ जैसे मुद्दों का उल्लेख किया. आगामी चुनावों के संदर्भ में विकास, विरासत और गरीब‑कल्याण को प्रमुख विषय बताया. अमित शाह ने कहा कि 2026 के चुनावों के बाद राज्य में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने राज्य की सुरक्षा और घुसपैठ की रोकथाम से जुड़ी चिंताएं भी व्यक्त कीं.
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो गई है. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, यह समारोह पूरी तरह निजी रखा गया और इसमें केवल नजदीकी रिश्तेदार मौजूद थे.
सूत्र बताते हैं कि रेहान वाड्रा ने हाल ही में अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को प्रपोज किया, जिसे अवीवा ने स्वीकार कर लिया. दोनों परिवारों ने इस रिश्ते पर अपनी सहमति और खुशी जताई है.
अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, वाड्रा और बेग दोनों परिवार एक‑दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और काफी करीब माने जाते हैं.
अल्मोड़ा में बड़ा हादसा: भिकियासैण के पास बस गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत
अल्मोड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. भिकियासैण–विनायक रोड पर एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों की मौत की खबर है. कई लोग घायल होने की आशंका है. बस पहाड़ से रामनगर की ओर जा रही थी.
स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
PM मोदी ने खालिदा ज़िया के निधन पर जताया शोक
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन खालिदा जिया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे इस दुखद समाचार से बेहद व्यथित हैं और खालिदा जिया के परिवार व बांग्लादेश के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. प्रधानमंत्री ने खालिदा जिया को बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में याद करते हुए कहा कि देश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
पीएम मोदी ने 2015 में ढाका में खालिदा जिया से हुई अपनी मुलाकात को भी याद किया और आशा जताई कि उनका विजन और विरासत दोनों देशों की साझेदारी को आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन करती रहेंगी.
उन्होंने अंत में दिवंगत नेता की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
Deeply saddened to learn about the passing away of former Prime Minister and BNP Chairperson Begum Khaleda Zia in Dhaka.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2025
Our sincerest condolences to her family and all the people of Bangladesh. May the Almighty grant her family the fortitude to bear this tragic loss.
As the… pic.twitter.com/BLg6K52vak
खालिदा जिया के निधन पर मोहम्मद यूनुस ने जताया दुख
बांग्लादेश की तीन बार की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा ज़िया के निधन पर अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने गहरी संवेदना व्यक्त की. यूनुस ने कहा कि खालिदा ज़िया का निधन राष्ट्र के लिए एक बड़े संरक्षक को खोने जैसा है और वे इस क्षति से गहराई से दुखी हैं. उन्होंने उन्हें केवल एक राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि बांग्लादेश के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय बताया.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थापना, मल्टी‑पार्टी राजनीति और जनाधिकारों के संघर्ष में खालिदा ज़िया की भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी. यूनुस ने अपने बयान में यह भी कहा कि खालिदा ज़िया ने अपने अडिग नेतृत्व और लोकतंत्र के लिए संघर्ष से राष्ट्र को प्रेरित किया. उनके राजनीतिक सफर ने, राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, जनकल्याण को प्राथमिकता दी.
पायलट वीरेंद्र सेजवाल को मिली जमानत
दिल्ली पुलिस ने कल पायलट वीरेंद्र सेजवाल को गिरफ्तार किया था. हालांकि, FIR में लगे जमानती धाराओं के कारण उन्हें थाने से ही बेल मिल गई. सेजवाल पर 19 दिसंबर को यात्री अमित दीवान के साथ मारपीट करने का आरोप है.
दिल्ली पुलिस की न्यू ईयर ईव ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने न्यू ईयर ईव पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास विशेष ट्रैफिक इंतजाम किए हैं. भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कई मार्गों पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए जाएंगे. यह सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होंगे.
कनॉट प्लेस इलाके में प्रतिबंध (शाम 7 बजे से प्रभावी)
इन पॉइंट्स से आगे किसी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी:
राउंडअबाउट मंडी हाउस
राउंडअबाउट बंगाली मार्केट
रंजीत सिंह फ्लाईओवर का नॉर्थ फुट
मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग चौराहा
चेल्म्सफोर्ड रोड (मुंजे चौक, नई दिल्ली स्टेशन के पास)
आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग चौराहा
राउंडअबाउट गोल मार्केट
राउंडअबाउट जीपीओ
पटेल चौक
के.जी. मार्ग - फिरोजशाह रोड चौराहा
जय सिंह रोड - बंगला साहिब लेन
राउंडअबाउट विंडसर प्लेस
नोट: कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में केवल वैध पास वाले वाहनों को प्रवेश मिलेगा.
बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और BNP अध्यक्ष खालिदा जिया का मंगलवार, 30 दिसंबर के तड़के ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, 'खालिदा जिया का फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह करीब छह बजे निधन हो गया.'
पुतिन के घर हमले को लेकर गुस्से में ट्रंप
राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर कथित हमले पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मुझे यह पसंद नहीं आया. यह ठीक नहीं है... किसी के आपत्तिजनक होने पर आपत्ति जताना एक बात है, लेकिन उनके घर पर हमला करना दूसरी बात है. मुझे इसके बारे में राष्ट्रपति पुतिन से पता चला और मैं इससे बहुत क्रोधित हुआ.'