Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने के बाद कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं. एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आग लखनऊ के इटौंजा पुल के पास लगी थी. कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया. अग्निशमन अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि हमें इंटौजा फ्लाईओवर के पास 4-5 दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी.आग को बहुत कम समय में बुझा दिया गया. कुल छह दुकानों में आग लग गई. कोई हताहत नहीं हुआ है.
Breaking News Live:
दिल्ली NCR में दम घुट रहा, GRAP-3 की पाबंदियां भी बेअसर... कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली एनसीआर की हवा में घुला 'जहर' लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है. लाख कोशिशों के बावजूद प्रदूषण का स्तर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की चादर नजर आ रही है, जिसमें सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ग्रैप-3 लगाने के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई है. दिल्ली में सोमवार को कई जगह एक्यूआई लेवल 400 के पार दर्ज किया गया है, जो प्रदूषण का गंभीर स्तर है. सोमवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' है और औसत एक्यूआई 360 है.
असम के मुख्यमंत्री ने लंदन में भारतीय प्रवासियों से की मुलाकात
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने लंदन में भारतीय प्रवासियों और असमिया समुदाय से मुलाकात की और एकता, संस्कृति और असम की वैश्विक उपस्थिति पर प्रकाश डाला.
लंदन, यूके | असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने लंदन में भारतीय प्रवासियों और असमिया समुदाय से मुलाकात की और एकता, संस्कृति और असम की वैश्विक उपस्थिति पर प्रकाश डाला। pic.twitter.com/LFvxlfwBwR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2025
UP:इटौंजा पुल के पास कबाड़ की दुकान में लगी आग
इटौंजा पुल के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.