पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित होने जा रहे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. वह 6 और 7 जुलाई को शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और इसके बाद राजकीय यात्रा पर भी जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी का ब्राजील का यह चौथा दौरा है. पीएम मोदी शिखर सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं.
LIVE UPDATES:
ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए रियो डी जेनेरियो आर्ट म्यूजियम पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो स्थित मॉर्डन आर्ट म्यूजियम में पहुंचे. यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं की गर्मजोशी से मुलाकात हुई.
#WATCH रियो डी जेनेरियो, ब्राजील: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए आधुनिक कला संग्रहालय पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2025
यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात की।
(वीडियो: ANI/डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/9QB0WBlkzD
नकली बीज की शिकायत पर खेत में पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
एक किसान से नकली बीज की शिकायत मिलते ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खेत में पहुंच मिट्टी खोदकर बीज चेक किया. गंजबासौदा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकली बीज की शिकायत मिलने पर उसे चेक किया और फिर कहा कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई होगी. कृषि मंत्री ने खुद खेत की मिट्टी खोदकर बीज निकालकर चेक किया. जिसमें नकली बीज बोने से किसान के खेत में अंकुरण नहीं हुआ था.
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नकली बीज की जांच की जाएगी. अमानक बीज बनाने वाली कंपनी, सोसायटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. अमानक बीज, किसानों के साथ धोखा है. अमानक बीज और कीटनाशक के खिलाफ नए कानून बनाए जाएंगे.
9 जुलाई को यूपी में एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे, बनेगा नया रिकॉर्ड
योगी सरकार 9 जुलाई को एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्षों, पार्षदों और मेयर समेत 50 हजार से अधिक जन प्रतिनिधियों को इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में जागरूक करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया. इस अभियान से 60182 जनप्रतिनिधि, 3.40 करोड़ विद्यार्थी, 2.24 करोड़ किसान, 13 लाख राजकीय कर्मचारी, 4.69 लाख अधिवक्ता, 27 हजार स्वयंसेवी संस्थाएं और 15 हजार एफपीओ जुड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री के विश्व पर्यावरण दिवस- 5 जून 2025 के विजन के अनुरूप हमने जो 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया था, वह सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. 29 जून को यह अभियान आगे बढ़ा और 9 जुलाई को यह एक नई ऊंचाई हासिल करेगा, जब पूरे उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे तब 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को एक नई सफलता तक पहुंचाया जाएगा... मुझे खुशी है कि प्रदेश ने पिछले 8 वर्षों में 210 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे किए गए... "
#WATCH लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री के विश्व पर्यावरण दिवस- 5 जून 2025 के विजन के अनुरूप हमने जो 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया था, वह सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 29 जून को यह अभियान आगे बढ़ा और 9 जुलाई को यह एक नई ऊंचाई… pic.twitter.com/br6oFQ64j0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2025
अरुणाचल में एनकाउंटर, एक उग्रवादी मारा गया
अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में वक्का सर्कल के अंतर्गत खोगला गांव के पास घने जंगल वाले इलाके में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और एनएससीएन उग्रवादियों के एक गुट के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. एक उग्रवादी मारा गया. तलाशी अभियान जारी है. लोंगडिंग जिले के पुलिस अधीक्षक डेकियो गुमजा ने बताया कि मारे गए उग्रवादी का शव सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से 15 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 34 डेटोनेटर, दो .22 पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ कैंप सामग्री बरामद की. यह स्थान तिस्सा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है और भारत-म्यांमार सीमा के करीब है.
नई दिल्ली स्टेशन का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन' किया जाए
दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आज एक पत्र लिखकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन” रखने की मांग की है. उन्होंने इसे भारत रत्न अटल जी की स्मृति को राष्ट्र की राजधानी में अमर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक पहल बताया है.
वहीं दूसरी ओर उन्होंने दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का आग्रह किया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी पूर्व में दिल्ली जंक्शन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि वो इस संबंध में जल्द ही रेल मंत्री श्री वैष्णव से मिलेंगे और संसद के अगले सत्र में इस विषय को संसद में उठायेंगे भी.
खंडेलवाल ने वैष्णव को भेजे अपने पत्र में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे प्रमुख, व्यस्ततम और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है, जो राजधानी के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. इसका नामकरण अटल जी जैसे महान नेता के नाम पर होना न केवल उचित होगा, बल्कि दिल्ली और देश के नागरिकों की भावनाओं का भी सम्मान होगा.
सांसद खंडेलवाल ने यह भी कहा कि जिस प्रकार मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बेंगलुरु में क्रांतिवीर संगोली रायन्ना स्टेशन जैसे प्रमुख स्टेशनों का नामकरण ऐतिहासिक महानायकों के नाम पर किया गया है, उसी प्रकार दिल्ली जैसे राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में स्थित स्टेशन को भी अटल जी जैसे राष्ट्रीय प्रतीक के नाम पर समर्पित किया जाना चाहिए.
मनाली में गहरी खाई में गिरी सैलानियों की कार, 4 लोगों की मौत
हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां से रोहतांग मार्ग पर रानी नाला के पास गाड़ी नंबर HP-01 k 7850 गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि गाड़ी में चालक सहित 5 लोग सवार थे. जिसमें से 4 की मौत हो गई, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है.
पटना के गुल्बी घाट पर गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार
पटना के कारोबारी गोपाल खेमका का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए घर से निकल चुकी है. उनका अंतिम संस्कार पटना के गुल्बी घर पर होगा. कारोबारी की शुक्रवार रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोपाल खेमका की हत्या से बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल मचा है. विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए.
पीयूष गोयल ने आज श्रीनगर में कश्मीर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की
पीयूष गोयल जम्मू-कश्मीर में हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "आज श्रीनगर में कश्मीर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की. इस दौरान स्थानीय उद्योग को सशक्त बनाने, आर्थिक विकास को गति देने और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने पर सार्थक चर्चा हुई."
आज श्रीनगर में कश्मीर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 6, 2025
इस दौरान स्थानीय उद्योग को सशक्त बनाने, आर्थिक विकास को गति देने और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने पर सार्थक चर्चा हुई। pic.twitter.com/cT0nChZ1bf
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील पर 'शिकारा' की सवारी का आनंद लिया
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील पर 'शिकारा' की सवारी का आनंद लिया.
कुल्लू के रोहतांग दर्रे में पहाड़ से फिसली कार, चार लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे के राहनीनाला के पास एक कार के सड़क से फिसलकर पहाड़ से नीचे गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. वाहन में कुल पांच लोग सवार थे. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. बचाव कार्य अभी भी जारी है. मृतकों और घायलों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 जुलाई को रांची में होगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 जुलाई को रांची में होगी. बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस मौके पर वर्ष 2023 में परिषद की 26वीं बैठक में लिए गए निर्णय और उसके एक्शन टेकन रिपोर्ट समेत कई अहम विषयों पर चर्चा होगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत पंजीकरण वैन को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में आयुष्मान भारत पंजीकरण वैन को हरी झंडी दिखाई.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट सिटी, रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह कॉर्बेट सिटी, रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढेला रेंज में जंगल सफारी का आनंद लिया
कर्नाटक: मुहर्रम के जश्न के लिए तैयार किए गए अग्निकुंड में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
कर्नाटक: रायचूर जिले के यारागुंटी गांव में मुहर्रम के जश्न के लिए तैयार किए गए अग्निकुंड में गिरने से 40 वर्षीय हनुमंत नामक व्यक्ति की मौत हो गई. उसे लिंगसुगुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसकी जानकारी लिंगसुगुर पुलिस द्वारा दी गई है.
मंडी सांसद कंगना रनौत ने थुनाग इलाके का दौरा किया, बादल फटने के बाद की स्थिति का जायजा लिया
कांडा, बग्सियाड: मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित थुनाग इलाके का दौरा किया. उन्होंने कहा, "बादल फटने के बाद यहां बाढ़ जैसी स्थिति है. थुनाग इलाके और आस-पास के इलाकों में सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हमारी सरकार और प्रशासन स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और राहत कार्य जारी हैं. सड़क संपर्क बहाल किया जा रहा है. हमारी टीमें हर प्रभावित इलाके में हैं."
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
हिमाचल में भारी बारिश बादल फटने की घटनाओं से अब तक 74 मौतें 37 लोग लापता
हिमाचल में भारी बारिश , बादल फटने की घटनाओं व फ्लश फ्लड से 20 जून से 5 जुलाई तक 15 दिनों में राज्य में 74 लोगों की मौत, 115 घायल और 37 लोग लापता हो चुके हैं. इन जानलेवा घटनाओं में बादल फटना , भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और सड़क हादसे मुख्य वजह बने हैं. हिमाचल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 566 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति और जन धन की हानि हो चुकी है.
पीएम मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की दी बधाई
पीएम मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं. उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा को प्रेरित किया है. हम उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं."
I join 1.4 billion Indians in extending our warmest wishes to His Holiness the Dalai Lama on his 90th birthday. He has been an enduring symbol of love, compassion, patience and moral discipline. His message has inspired respect and admiration across all faiths. We pray for his…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2025
बालटाल मार्ग के लिए अमरनाथ यात्रा का पांचवां जत्था रामबन जिले के चंद्रकोट पहुंचा
रामबन, जम्मू-कश्मीर: बालटाल मार्ग के लिए अमरनाथ यात्रा का पांचवां जत्था रामबन जिले के चंद्रकोट पहुंचा.
मंडी में उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति पर डीसी अपूर्व ने कहा, हमें अभी तक कोई लापता व्यक्ति नहीं मिला है...
मंडी,: बाढ़ की स्थिति पर मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने कहा, "थुनाग की मुख्य सड़क को आज मोटर योग्य बना दिया गया है. कुछ आपूर्ति वाहन भी वहां रखे गए हैं. खच्चरों की मदद से भी आपूर्ति भेजी गई है. लापता लोगों की संख्या अभी भी 31 है. हमें कोई लापता व्यक्ति नहीं मिला है. करीब 250 एसडीआरएफ-एनडीआरएफ कर्मियों की विशेष टुकड़ियां तैनात हैं. भौगोलिक स्थिति के कारण राहत कार्य चुनौतीपूर्ण है."
भारतीय युवा कांग्रेस ने बिहार में IYC मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ किया
पटना, बिहार: भारतीय युवा कांग्रेस ने बिहार में IYC मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ किया जो 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.
भारतीय युवा कांग्रेस ने बिहार में IYC मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ किया
पटना, बिहार: भारतीय युवा कांग्रेस ने बिहार में IYC मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ किया जो 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.
थाना बिसरख पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड करने वाले जिम ट्रैनर को गिरफ्तार किया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चैरी काउन्टी सोसाइटी में स्थित जिम में 5 जुलाई को जिम ट्रेनर मनोज कुमार ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड की थी. जिसमें वादी की शिकायत पर थाना बिसरख में धारा 74 बीएनएस, 7/8 पोक्सो एक्ट मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
रियो डी जेनेरियो: भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया
रियो डी जेनेरियो, ब्राजील: भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया.
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform cultural dance and songs as they welcome PM Modi
— ANI (@ANI) July 6, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/i1qmGTuadw
पीएम मोदी के ब्राज़ील दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह - आईसीसीआई की निदेशक
रियो डी जेनेरियो, ब्राजील | प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा पर ICCR (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) की निदेशक ज्योति किरण ने कहा, " प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है. ICCR का यह केंद्र भारत और ब्राजील के बीच संपर्क को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करता है. योग और ओडिसी नृत्य कक्षाओं के अलावा, खाना पकाने की कक्षाएं और अन्य उप-सांस्कृतिक गतिविधियां भी यहां आयोजित की जाती हैं. हमारे पास तीन अभिनव परियोजनाएं हैं: कैंपस कनेक्ट प्रोग्राम, एक्सपीरियंस इंडिया डे और सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम, 'इंडिया इन योर लाइब्रेरी'. इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से, हम लोगों से लोगों के बीच संपर्क के माध्यम से भारत और ब्राजील की संस्कृतियों को जोड़ने का प्रयास करते हैं."