
सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा था अन्नू कपूर का इलाज
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के चलते सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद अब उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं. सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज कार्डियोलॉजी टीम ने किया है. जिसमें डॉ रजनीश जैन समेत और कई डॉक्टर शामिल हैं. डॉ रजनीश जैन के मुताबिक अन्नू कपूर को हालत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."
यह भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन से लेकर महेश बाबू तक, बॉलीवुड की फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान ने खुलेआम की शाहरूख की नकल, इस हेयरस्टाइल में ये हीरो भी दिखा चुके हैं टशन
Animal की रैपअप पार्टी में रणबीर कपूर ने किया डांस, 'छैंया छैंया' से लेकर 'एक पल का जीना' पर VIDEO आया सामने
अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के बाद दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में एडमिट हुए अन्नू कपूर की हालत में सुधार देखने को मिला जिसके बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अन्नू कपूर ने बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय की बदौलत अलग पहचान बनाई है. साथ ही टेलीविजन की दुनिया में भी अन्नू कपूर का रुतबा कमाल का है.
ये भी पढ़ें : इंडिगो के पैसेंजर ने बीच हवा में इमरजेंसी एग्जिट कवर हटाने की कोशिश की, मामला दर्ज
ये भी पढ़ें : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिसकर्मी ने गोली मारी, अस्पताल ले जाया गया