हरियाणा के फरीदाबाद में 32 साल की कविता की जांघ से 20 साल पुरानी गोली निकली, जो उन्हें स्कूल में लगी थी. कविता को स्कूल में 12 साल की उम्र में गोली लगी थी और खास बात ये है कि उन्हें इसका पता ही नहीं चला था. गोली एसएलआर राइफल की बताई जा रही है, जो शरीर के अंदर फंसी रह गई और बाद में फोड़े के कारण बाहर आई.